लाड़ली बहना को मिलेंगी नवंबर की किस्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को इंदौर से देंगे लाड़ली बहनों को नवंबर की किस्त
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 नवंबर को दोपहर 3.15 बजे इंदौर आएंगे। वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई सौगातें देंगे। मुख्यमंत्री नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनों को 1250 रुपए की नवंबर माह की किस्त के रूप में 1574 करोड़ रुपए अंतरित करेंगे।
यह भी पढ़े- सशक्त आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की नींव है स्वस्थ नागरिक- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ढक्कन वाला कुंआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर के 450 से अधिक दिव्यांगजनों को लैपटॉप, मोट्रेट ट्राईसिकल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित करेंगे। फिर आईटीसी में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वे नेहरू स्टेडियम में आयोजित 5 हजार से अधिक बालिकाओं के द्वारा तलवार चलाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिले के कुल 470 दिव्यांगजनों को कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपए की सामग्री का वितरण होगा। वे पोर्टल के माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियों में चयनित पांच दिव्यांगजनों को नियुक्ति-पत्र भी सौंपेंगे।
यह भी पढ़े- वृद्धों को मिलेगा आयुष्मान योजना का उपचार, ऐसे बनेंगा आयुष्मान कार्ड
डॉक्यूमेंट डिजिटाइजेशन का शुभारंभ करेंगे
शाम को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम इंदौर की नई वेबसाइट और डॉक्यूमेंट डिजिटाइजेशन का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इंदौर के 155 दिव्यांगजनों को मोट्रेट ट्रायसाइकल, नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 81 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, 6 दंपतियों को मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता, 130 दिव्यांग वृद्धजनों को डिजीटल श्रवण यंत्र, 99 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, सीपी चेयर, बैशाखी, कैलीपर्स प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़े- निर्माण श्रमिक ऐसे करे ऑनलाइन पंजीयन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
मध्य प्रदेश की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर: “गांव की बेटी” योजना