भारतयोजनाएं

वृद्धों को मिलेगा आयुष्मान योजना का उपचार, ऐसे बनेंगा आयुष्मान कार्ड

- 70 साल और उससे अधिक उम्र के वृद्धों को मिलेगा योजना का लाभ

– 1 हजार 965 कर्मचारी जिले में 1 लाख 58 हजार 551 वृद्धों का करेंगे पंजीयन

उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा देश में 70 साल और उससे अधिक उम्र के वृद्धों को आयुष्मान योजना में शामिल किया जा रहा है। उज्जैन जिले में 1 लाख 58 हजार 551 वृद्धों का योजना के तहत पंजीयन किया जाएगा। अब एपीएल हो या बीपीएल सभी को 5 से 10 लाख रुपए तक का उपचार लाभ मुफ्त मिलेगा। प्रदेश सहित उज्जैन में भी वृद्धजनों के आयुष्मान योजना कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने पंजियन शुरू कर दिया हैं।

यह भी पढ़े- आयुष्मान भारत योजना: अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को मिलेगा लाभ

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद वृद्धजनों के नाम आयुष्मान योजना में जोड़ने का काम शुरू हो गया हैं। हालांकि शुरूआती रूप से काम अभी धीमा चल रहा है। हालांकि प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर नाम जोड़ने के आदेश दिए हैं। चरक अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर चैम्बर तैयार किया गया है। वृद्धजन कार्यालयीन समय में यहां आवश्यक दस्तावेज के साथ आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जिला स्तर के साथ ही तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्ड बनाए जा रहे है। इसके लिए 1 हजार 965 कर्मचारी और अधिकारियों को तैनात किया गया हैं।

यह भी पढ़े- धनतेरस पर किसान से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा

ये दस्तावेज जरूरी

70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना कार्ड बनवाने के लिए समग्र आईडी, मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड लाना जरूरी है। पोर्टल पर इंट्री के बाद आयुष्मान कार्ड बन जाता है। आॅपरेटर द्वारा इसकी पीडीएफ मोबाइल पर दी जाती है जिसकी प्रिंट किसी भी दुकान से निकाल सकते हैं। इसके अलावा समग्र आईडी और आधार कार्ड से भी आयुष्मान कार्ड का प्रिंट आॅनलाइन दुकान से निकाला जा सकता है।

यह भी पढ़े- पिता ने बेटे की कर दी पीट-पीटकर हत्या

यहां बन रहे आयुष्मान कार्ड

चरक अस्पताल के अलावा एमपी आनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र पर भी 70 प्लस बुजुर्गों के आयुष्मान योजना कार्ड बनाए जा रहे हैं। यहां भी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर जाना जरूरी है। लोकसेवा केन्द्र और एमपी आॅनलाइन पर नाम मात्र का शुल्क लिया जा सकता है, लेकिन शासन के सेंटर पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

यह भी पढ़े- पथराव, तोड़फोड और आगजनी करने वाले हिरासत में

अनुबंधित अस्पतालों में होगा उपचार

केन्द्र सरकार की योजना अनुसार एपीएल वृद्धजनों को अनुबंधित अस्पताल में 5 लाख रुपए और बीपीएल वृद्धजनों को 10 लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त मिलेगा। कार्ड का उपयोग सिर्फ अनुबंधित अस्पतालों में ही किया जा सकेगा। चरक अस्पताल में फिलहाल 15 से 20 लोग आयुष्मान योजना कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं।

इनका कहना है…

लक्ष्य के अनुसार हमारे विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी लगातार आयुष्मान योजना कार्ड बनाने का काम कर रहे है। जल्द ही टारगेट भी पुरा कर लिया जाएगा। – अशोक पटेल, सीएमएचओ

यह भी पढ़े- सीएम ने कहा.. साधु-संतों के समन्वय से ही होगा सिंहस्थ 2028

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

प्राइवेट स्कूल टीचर से दुष्कर्म, खाया जहर मौत

दूसरी मंजिल से गिरे मजदूर के पेट में घूसे तीन सरिये

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker