अपना उज्जैन

फर्जी डीएसपी ने डिजीटल अरेस्ट कर वृद्ध से ठगे रूपये

-बेटे पर लगाए रेप के आरोप, पिता को 2 घंटे तक धमकाया

उज्जैन। फर्जी डीएसपी ने एक वृद्ध को धमकाकर 2 घंटे तक डिजीटल अरेस्ट किया। इस दौरान आरोपियों ने वृद्ध के बेटे पर रेप का आरोप भी लगाया और उसके एवज में 10 हजार रुपए की ठगी भी कर दी। 2 घंटे बाद जब वृद्ध की बेटे से बात हुई तो मामले का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़े- पुलिस अधीक्षक ने लगाई प्लेन से छलांग

खाराकुआं स्थित ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी के मैनेजर ललित बाफना 63 साल का 23 वर्षीय बेटा अमन इंदौर की एक होटल में काम करता है। शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 5 मिनिट पर 7380882730 से उनके पास वीडियो काल आया। सिर्फ आवाज आ रही थी। फोन करने वाले ने कहा मैं इंदौर से डीएसपी बोल रहा हूं, आप का बेटा सामूहिक रेप केस में गिरफ्तार हुआ है। अगर उसे बचाना चाहते हैं तो हम आपको अकाउंट नंबर बता रहे हैं, इसमें 50 हजार रुपए भेज दी जिए।

यह भी पढ़े- ढोल बजाकर पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस

बेटे से मिलती जुलती आवाज भी सुनाई

ललित ने पुलिस को बताया कि वीडियो काल में उन्होंने एक आवाज सुनवाई वह बेटे की आवाज से मिलती जुलती थी। उधर से बेटे की आवाज में बदमाश बोल रहा था कि पापा किसी भी तरह मुझे बचा लो। आवाज सुनवाने के बाद ठग ने फिर कहा इस मामले की जानकारी किसी को न दें, वरना आप मुसीबत में आ जाएंगे। आपके बेटे का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़े- लापरवाही ने ले ली 3 साल की मासूम की जान

दोस्त से रुपए लिए उधार

ललित ने पुलिस को बताया कि उनके पास पैसे की व्यवस्था नहीं थी इसलिए एक मित्र को फोन लगाया और उनसे 10 हजार रुपए उधार लिए। यह राशि उस ठग द्वारा बताए गए अकाउंट में आनलाइन भेज दी। बदमाश इतना शातिर था कि उसने दो घंटे तक ललित को वीडियो काल में उलझाए रखा।

यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने की धोखाधड़ी

बेटे से हुई बात तो हुआ खुलासा

इस घटना के बाद ललित ने अपने पुत्र अमन को फोन लगाया। अमन ने फोन रिसीव किया। ललित ने पूछा कि तुम लोगों ने यह कौन सा अपराध कर दिया। इतना सुनते ही अमन तमतमा गया। उसने कहा- पापा मैं सुबह से ही होटल पर काम कर रहा हूं। किसी भी अपराध से मेरा कोई संबंध नहीं है। इसके बाद पिता ने अपने साथ हुई वारदात का पूरा किस्सा सुना दिया। दोनों समझ गए कि डीएसपी बनकर फोन करने वाला कोई ठग था। इस घटना में ललित के साथ जो वारदात हुई है ऐसा कई लोगों के साथ हो चुका है। ललित की सबसे बड़ी गलती यह रही कि वे वीडियो काल पर लगे रहे। फोन काटकर यदि बेटे को फोन लगा लिया होता तो 10 हजार रुपए से हाथ नहीं धुलते।

यह भी पढ़े- हनीट्रेप में फंसा ठगे 15 लाख, 2 युवतियां गिरफ्तार

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

बांछड़ा डेरे में सांस टूटने तक पीटा और फिर कुएं में फेंकी लाश

महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker