महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने की धोखाधड़ी
क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मी खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था
उज्जैन। तीन दिन पहले महाकाल मंदिर प्रशासक ने भस्म आरती व्यवस्था चेक करने के दौरान क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मी को पकड़ा था। उसके खिलाफ महाकाल थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि विष्णु चौहान पिता बलवंत सिंह 48 वर्ष निवासी अभिलाषा कालोनी ने महाकाल मंदिर प्रशासक द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन थाने में दिया था।
यह भी पढ़े- हनीट्रेप में फंसा ठगे 15 लाख, 2 युवतियां गिरफ्तार
जिसमें उल्लेख था कि 5 नवंबर को क्रिस्टल इंटीग्रेड प्रा.लि. कंपनी महाकाल के सुरक्षाकर्मी लवजीत द्वारा भस्म आरती के नाम पर मरप्पा पिता राजप्पा निवासी बैंगलोर कर्नाटक से 16500 रुपए लिए थे। मरप्पा अपने परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने आए थे। वह भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती देखना चाहते थे। उन्होंने सुरक्षाकर्मी लवजीत से संपर्क किया। उसने राजप्पा को दर्शन कराने के नाम पर रुपए लिए थे। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने लवजीत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
यह भी पढ़े- बांछड़ा डेरे में सांस टूटने तक पीटा और फिर कुएं में फेंकी लाश
पूछताछ में हुआ खुलासा
प्रशासक गणेश धाकड़ अलग-अलग समय में महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन व्यवस्था का जायजा लेते हैं। 5 नवंबर को वह भस्म आरती दर्शन व्यवस्था देखने मंदिर गए जहां मरप्पा अपने परिवार के साथ मिले। उनसे परमिशन के संबंध में पूछताछ की। मरप्पा ने धाकड़ को बताया कि सुरक्षाकर्मी लवजीत को रुपए देकर दर्शन करने आए हैं। उसी दिन धाकड़ ने लवजीत के खिलाफ कार्रवाई हेतु महाकाल थाना प्रभारी को पत्र लिखा जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर, एसपी को दी थी।
यह भी पढ़े- चौथी मंजिल से नीचे गिरा छात्र, गंभीर घायल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…