अकाउंटेंट 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सरपंच से कमीशन के तौर पर मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा
इंदौर/गंधवानी। जनपद पंचायत में पदस्थ अकाउंटेंट ने सरपंच से सीसी रोड़ की राशि जारी करने के एवज में कमीशन के तौर पर 50 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आकांटेंट को 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े- सीएम ने दिखाई कलाबाजी: लाड़ली बहना योजना की बढेंगी राशि
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बलवारी के सरपंच प्रतिनिधि गुलाबसिंह अजनारे ने इंदौर लोकायुक्त टीम को शिकायत की थी कि जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेट मनोज बैरागी सीसी रोड़ निर्माण की राशि जारी करने के एवज में कमीशन के तौर पर 50 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की जांच के बाद शनिवार को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने अकाउंटेंट को 40 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े- फर्जी डीएसपी ने डिजीटल अरेस्ट कर वृद्ध से ठगे रूपये
10 लाख रूपये हुए थे मंजूर
ग्राम पंचायत बलवारी के सरपंच प्रतिनिधि गुलाबसिंह अजनारे ने बताया कि ग्राम पंचायत 10 लाख रुपए की राशि से सीसी रोड का निर्माण करा रही है। जिसकी अंतिम किस्त की शेष राशि के लिए मांग पत्र तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय भेजने के एवज में बैरागी 50 हजार मांग रहा था। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय को की थी। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद अकाउंटेंट बैरागी को 40 हजार लेते गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े- पुलिस अधीक्षक ने लगाई प्लेन से छलांग
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…