अपना उज्जैन

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ठेकेदार को एक करोड़ का फायदा: लोकायुक्त ने जारी किया नोटिस

– विधायक महेश परमार ने खोली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चल रही आर्थिक धांधलियों की पोल

उज्जैन। विधायक महेश परमार ने स्मार्ट सिटी (smart city) प्रोजेक्ट में चल रही आर्थिक धांधलियों की पोल खोलकर रख दी। स्मार्ट सिटी के अंशुल गुप्ता की सहभागिता से ओपन सरफेस पार्किंग कार्य में ठेकेदार को करोड़ो का फायदा पहुंचाने का मामला विधायक परमार के संज्ञान में आया जिसकी शिकायत तथ्य सहित लोकायुक्त ओर आर्थिक अपराध शाखा के समक्ष की जिस पर संज्ञान लेकर नोटिस जारी हो गए हैं।

Also read- गैरों पर रहम, अपनों पर सितम… हाल ऐ नगर निगम

विधायक महेश परमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी (smart city) के एक्जीकेटिव डायरेक्टर अंशुल गुप्ता द्वारा पद का दुरूपयोग कर एमपी बाबरिया ठेकेदार को नियम विरूध्द लोहे की जीआई शीट की आयटम को बदलकर अत्यंत महंगी पोलीकाबोर्नेट शीट से बदलकर एक करोड़ का फायदा पहुंचाने की जांच कर दुरूपयोग की राशि अंशुल गुप्ता से वसूल करने की मांग की गई है। जिस पर लोकायुक्त ने निगमायुक्त अंशुल गुप्ता को 1 जून को दोपहर 12 बजे समक्ष साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है।

Also read- आयुक्त की कार्यप्रणाली से नगर निगम अधिकारियों में असंतोष

महेश परमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्जैन को स्मार्ट सिटी (smart city) प्रोजेक्ट दिया जिसमें करोड़ो के भ्रष्टाचार हो रहे है। शहर में टाटा पहले ही मौत की राह बनाये जा रही है, लेकिन स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि मुह बंद कर बैठे हुए है। महेश परमार ने सवाल उठाया कि भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाले शिवराज क्या स्मार्ट सिटी के कर्ताधर्ता पर कार्यवाही करेंगे या इस पर भी चुप्पी साधेंगे।

Also read- आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…

और भी है खबरे…

आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया

जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी

स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को मिले 2 अवार्ड

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker