कार में फंसे 7 लोगों को बचाने वाले की सीएम ने की तारीफ
- मुख्यमंत्री ने युवक को बताया एमपी का गौरव, एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की

भोपाल। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में ब्रेक चिपकने से तेज रफ्तार कार चार बार पलटी खाते हुए खंती में जा गिरी। हादसे के कारण कार के गेट लॉक हो गए। 7 लोग अंदर ही फंस गए। तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक ने अपने हाथों से कार के कांच तोड़कर लोगों की जानें बचाईं।
यह भी पढ़े- मेक्स केयर अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा, दो कर्मचारी झुलसे
हादसा बुधवार को हुआ। गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार से लौटने के बाद वीडियो कॉल के जरिए उस युवक वारिस खान से बात की। उन्होंने तारीफ करते हुए उन्हें एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की। वारिस खान ने सीएम डॉ. मोहन यादव को बताया कि मैं बाइक से बीनागंज जा रहा था। घोड़ा पछाड़ नदी के पास सामने से आ रही कार खंती में गिर गई। मैंने बिना देरी कर अपने हाथ से कार के कांच तोड़े और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। वारिस खान प्लंबर का काम करते हैं। वह ब्यावरा के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े- सरपंच और महिला मित्र को पत्नी ने सरेराह पीटा
15 अगस्त को कलेक्टर करेंगे सम्मानित
सीएम डॉ. मोहन यादव ने वारिस के इस साहसी काम की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है। मुसीबत के समय में एक-दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी कलेक्टर्स को 15 अगस्त पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े- शराब ठेकेदार से सहायक आबकारी अधिकारी ने मांगी रिश्वत: गिरफ्तार
शिवपुरी से भोपाल जा रहा था परिवार
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी के जवाहर कॉलोनी निवासी बुजुर्ग जगदीश प्रसाद शर्मा पुत्र चिंतालाल शर्मा को हार्ट संबंधी बीमारी है। वे बुधवार सुबह घर से भोपाल में डॉक्टर के पास जाने के लिए कार से निकले थे। कार बेटा राजेश शर्मा चला रहे थे। साथ में राजेश की पत्नी पूजा शर्मा और छोटे भाई की पत्नी ऋतु शर्मा, राजेश का बेटा राम शर्मा और दो छोटे बच्चे भी थे। एबी रोड हाईवे पर कार तेज रफ्तार दौड़ रही थी। आगे और पीछे कोई वाहन भी नहीं था। घोड़ा पछाड़ नदी से पहले अचानक से कार के ब्रेक चिपक गए। इससे राजेश ने कार से संतुलन खो दिया था और कार खंती में जा गिरी थी।
यह भी पढ़े- उज्जैन का युवक IRS अधिकारी बनकर युवतियों से करता था अश्लील चेट और ठगी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…