सोना के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
- शहर में तीन वारदातों को दिया था अंजाम, लाखों के माल सहित हथियार भी बरामद

उज्जैन। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सोने के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लाखों के सोने के जेवर सहित हथियार व दो पहिया वाहन भी जप्त किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगा रही है।
यह भी पढ़े- सेक्सट्रार्शन में फंस गया छात्र, वॉटसएप कॉल से फंसाया
पिछले कुछ दिनों से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन ठगी की वारदाते सामने आई थी, जिसमें महिलाओं के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी की गई थी, इन वारदातों को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी माधवनगर, और क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते हुये अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया और जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि यह वहीं गिरोह है जो बर्तन व सोना चमकाने के नाम पर ठगी करता है। उल्लेखनीय है कि पकड़ाये गये सभी आरोपी सुनारी का काम करते थे।
यह भी पढ़े- कोचिंग टीचर ने की छात्रा से हरकत, निर्वस्त्र कर पीटा
50 से अधिक वारदातों को दिया अंजाम
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़ाये अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों ने उज्जैन सहित प्र्रदेश के अन्य जिलों में लगभग 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, तलवार सहित अन्य हथियार और दो मोेटरसाइकिल जप्त की है, जिसका इस्तेमाल आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए करते थे। आरोपियों के कबूल किया है कि शहर में बर्तन चमकाने के नाम पर महिलाओं को ठगा था। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने के कंगन, चेन, टॉप्स, अंगूठी और नाक का कांटा सहित लाखो रुपए के सोने के जेवरात भी जप्त किये गये है।
यह भी पढ़े- फर्जी पत्रकार और अधिकारी बनकर वसूली, जाना पड़ा जेल
यह है पकड़ाये आरोपी…
विक्की उर्फ विकास पिता विशुन 32 वर्ष निवासी जिला पूर्णिया बिहार, सदन पिता शंकरलाल गुप्ता 46 वर्ष निवासी जिला खगडिया बिहार, रोहित पिता अनिल शाह 21 वर्ष निवासी जिला करिहार बिहार, शंकरलाल पिता मोती शाह 38 वर्ष निवासी पूर्णिया बिहार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी रंजन पिता जोगेश्वर शाह निवासी कटिहार बिहार फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़े- मां-बेटी से किया दुष्कर्म, बनाया वीडियों
इन वारदातों को दिया था अंजाम…
- 23 अगस्त 2023 को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बर्तन और सोना चमकाने का प्रलोभन देकर देवास रोड निवासी एक महिला की सोने की चेन धोखाधड़ी कर ले गये थे। जिस पर से थाना माधव नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 437/23 धारा 420 दर्ज किया गया था।
- 23 अगस्त 2023 को निजातपुरा थाना कोतवाली में रहने वाले महिला के साथ भी दो अज्ञात व्यक्ति सोना चमकाने का कह कर धोखे से उसके सोने के टॉप्स और नाक का काटा उतारवाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हुए धोखाधडी भाग गये थे, इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।
- 13 सितंबर 2023 को उद्यन मार्ग निवासी एक महिला के साथ भी दो अज्ञात आरोपियों ने धोखे से सोना चमकाने के नाम पर ठगी करते हुए उसके पास से सोने के कंगन और सोने की अंगूठी ठग कर फरार हो गये थे। इस मामले में माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़े- भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की कार्यकर्ताओं ने की पिटाई
ठगी का लाईव डेमो दिखाया…
पुलिस अधीक्षक सचीन शर्मा ने बताया कि आरोपियों द्वारा किस प्रकार ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता है, इसका लाईव डेमों भी दिखाया है। आयोजित पत्रकारवार्ता में भी आरोपियों ने मीडिया के सामने सोना चमकाने के नाम पर महिलाओं के साथ किस प्रकार ठगी की जाती है इसका पूरा डेमा दिखाया, जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई।
इनकी रही अहम भूमिका
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि इस अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में एएसपी जयंतसिंह राठौर, एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर, सीएसपी दीपिका शिंदे, माधवनगर टीआई योगेंद्रसिंह यादव, एएसआई संतोष राव, एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम, प्रधान आरक्षक सोमेंद्र दुबे, आरक्षक संजय बिजापारी, मनीष यादव, राहुल, अमरनाथ, योगेंद्र परमार, अंकित और मयूर सोनी की अहम भूमिका रही है।
यह भी पढ़े- शराब के नशे में पत्नी, सहित दो बच्चों की कर दी हत्या, दो पर किया जानलेवा हमला
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी
सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल