मां-बेटी से किया दुष्कर्म, बनाया वीडियों
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में की घटना, आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस
उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर वीडियों बनाने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। महिला और उसकी नाबालिग बेटी ने अपने साथ हुए इस घटनाक्रम की शिकायत महिला थाना पुलिस में दर्ज करवाई है। आरोपी युवक ने पहले जान पहचान बनाई और फिर पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो और वीडियों बना लिये, इसके बाद उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़े- भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की कार्यकर्ताओं ने की पिटाई
भैरवगढ़ क्षेत्र में रहने वाली एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि क्षेत्र में ही रहने वाले शाहरूख नामक युवक ने उनके साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो और वीडियों वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मां-बेटी की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि फिलहाल युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
यह भी पढ़े- शराब के नशे में पत्नी, सहित दो बच्चों की कर दी हत्या, दो पर किया जानलेवा हमला
दो साल से कर रहा ब्लैकमेल
महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि युवक ने पहले जान पहचान बनाई और उसके बाद महिला के साथ फोटो खिंचकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। इतना ही नही उसने उक्त वीडियों और फोटो महिला की नाबालिग बेटी को बताकर उसके साथ भी दुष्कर्म किया। लगभग दो साल से परेशान महिला और उसकी बेटी ने परिजनों को अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दी और उसके बाद थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। चार दिन पहले ही महिला ने शिकायत की है, तभी से आरोपी फरार चल रहा है।
यह भी पढ़े- सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी