सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल
- पुलिस ने मंगेतर के खिलाफ किया बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज
उज्जैन। एक युवक की जब सगाई टूटी तो उसने मंगेतर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, इतना ही नही मंगेतर ने युवती को बदनाम करने की नियत से अश्लील वीडियों भी वायरल कर दिये, जिसकी शिकायत युवती द्वारा महिला थाने में की गई थी, जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पूर्व मंगेतर के खिलाफ बलात्कार सहित ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म
महिला थाना पुलिस को उज्जैन में रहने वाली एक युवती ने शिकायत की थी कि उसकी सगाई एक वर्ष पूर्व घटिया के ग्राम कलेसर में रहने वाले लालचंद नामक युवक से हुई थी, शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ शारारिक संबंध भी बनाये, इसी दौरान वह युवती के अश्लील वीडियों भी बनाता रहा। हाल ही में दोनों की सगाई टूट गई है। सगाई टूटने के बाद से युवक युवती को ब्लैकमेल करने लगा। जब युवती ने उससे बातचीत करने से इंकार किया तो वह उसे धमकाने लगा।
अश्लील वीडियों कर दिये वायरल
युवती ने पुलिस को बताया कि युवक द्वारा उसे सगाई टूटने के बाद ब्लेकमेल कर संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था, जब उसने मना किया तो युवक ने उक्त अश्लील वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। पुलिस अब उक्त युवक से वह मोबाईल फोन बरामद करने के प्रयासों में जुटी है, जिसमें उक्त अश्लील वीडियों रखे हुए है। इधर युवक के परिजनों का कहना है कि सगाई टूटने के बाद उनके पुत्र को झूठे आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने बुधवार को युवक के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े- घर के बाहर खेल रहे बच्चे को उठाकर ले जाने वाले बच्चा चोर की धुनाई
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
यह भी पढ़े- Fake IAS: कभी मप्र शासन में फर्जी अपर सचिव तो कभी फर्जी नरसिंहपुर कलेक्टर बना राहुल
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी