इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी
- वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने और क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर धमकाया
इंदौर। एक इंजीनियर के साथ सेक्स्टॉर्शन (sextortion) का मामला सामने आया है, जिसमें इंजीनियर (Engineer) को फेसबुक पर अनजान युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना भारी पड़ा। उसने पहले कपड़े उतारते हुए वीडियों बनाया फिर अज्ञात आरोपी ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर इंजीनियर को धमकाते हुए खाते में 33 हजार रूपये डलवा लिये। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। इस लेख में हम आपकों बतायेंगे की ऐसे मामलों में क्या सावधानी रखे, क्या करना है और कैसे बचना है।
यह भी पढ़े- इंदौर के पास टूरिस्ट स्पॉट के कुंड में गिरी कार, वीडियों हुआ वायरल
friend request भेजी, नंबर लिया और वॉट्सअप कॉल किया…
हाईकोर्ट एडवोकेट कृष्ण कुमार कुन्हारे के मुताबिक मामला संचार नगर में रहने वाले एक इंजीनियर के पास 3-4 अगस्त को फेसबुक पर सुमन अग्रवाल नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट (friend request) आई। जिसे इंजीनियर ने एक्सेप्ट कर लिया। युवती ने फेसबुक मैसेंजर (facebook messenger) पर चर्चा करते हुए इंंजीनियर का वॉट्सऐप (whatsapp) नंबर ले लिया और दोनों के चैटिंग करने लगे। इसी दौरान युवती ने रात में वीडियों कॉल किया और बाथरूम के अंदर अपने पूरे कपड़े उतार दिये। वीडियों कॉल करने वाली युवती ने इंजीनियर को भी कपड़े उतारने के लिए कहां, जब उसने मना किया तो कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया गया।
फर्जी अधिकारी बनकर किया फोन…
बताया जाता है कि युवती द्वारा कुछ सेंकड के बनाये गये इस वीडियों के अगले दिन इंजीनियर के पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने उसे खुद को क्राईम ब्रांच का अधिकारी राकेश अस्थाना बताते हुए कहां कि हमारे पास शिकायत आई है कि तुम लड़कियों से अश्लील बाते करते हो, वहीं गांजा-स्मैक का काम भी करते हो। जब इंजीनियर ने ऐसा कोई काम करने से इंकार किया तो फर्जी क्राईम ब्रांच अधिकारी ने इंजीनियर को कहां कि अगर इस अश्लील वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल होने से रोकना है तो राहुल शर्मा नाम के यू-ट्यूबर (youtuber) से बात करो।
धमकी दी और लगा दिया 33 हजार का चूना
बताया जाता है कि पीड़ित इंजीनियर ने जब राहुल नामक उक्त व्यक्ति से बात की तो उसने वीडियों 90 प्रतिशत डाउनलोड होने की बात कहते हुए धमकाना शुरू कर दिया। उक्त वीडियों को वायरल होने से रोकने के एवज में राहुल नामक आरोपी ने फोन पे का नंबर भेजा और 33 हजार रूपये अपने उक्त खाते में डलवाने का दबाव बनाया। पीड़ित इंजीनियर घबरा गया और उसने भेजे गये नंबर पर 33 हजार रूपये डिपाजिट कर दिये।
फिर से रूपयों की मांग
सोमवार शाम कमिश्नर मकरंद देउस्कर को की गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए अपना नाम राकेश अस्थाना बताया था। वहीं इंजीनियर ने बताया कि राहुल से बात करने के कुछ देर बाद फिर से राकेश अस्थाना का कॉल आया। उसने बताया कि यू-ट्यूब से तो वीडियो हट गया है। अभी इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्वीटर (Instagram, Facebook and Twitter) से वीडियों नही हटा है, इसलिए फिर से राहुल से बात करो। जब उसे फिर कॉल किया तो उसने फिर से रूपयों की मांग की। इंजीनियर ने पुलिस को मोबाईल नंबर और स्क्रीन शॉट भी दिये है।
सेक्सटॉर्शन क्या है…
- सेक्स्टॉर्शन (sextortion) ब्लैकमेलिंग का एक सायबर क्राईम लेवल का किया जाने वाला आर्गनाईज्ड क्राईम है, जो सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ लगातार बढ़ते ही जा रहे है।
- किसी के कम्प्यूटर में सेंध लगाकर उसकी प्रायवेअ फोटो या वीडियों चुरा लेना, फिर उन्हीं वीडियों या फोटो के जरिये वेबकैम कॉल कर फिरौती जांगी जाती है।
इस तरह फंसाते है जाल में…
ब्लैकमेलर सोशल साइट पर पहले किसी की प्रोफाईल चेक करते है, यहां से उसकी या उसके दोस्तों, परिवार की जानकारी निकालते है, उसके बाद फिर सोशल मीडिया साईट्स पर दोस्ती कर आपसे आपका वॉटसअप नंबर हासिल करते है। फिर आपकों वाट्सअप या मैसेंजर पर वीडियों कॉल करते है। उस कॉल में दूसरी तरफ एक न्यूड महिला या पुरूष होता है, जो अश्लील हरकत करने के साथ आपके कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करता है, उसी स्क्रीन रिकॉर्डिंग में आपके फेस के साथ उक्त अश्लील वीडियों को बना लिया जाता है।
यह रखे सावधानी…
सेक्स्टॉर्शन (sextortion) जैसे मामलों से बचने के लिए जरूरी है कि आप कुछ सावधानियां रखे, जिनमें प्रमुख रूप से अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाईल लॉक रखे, अनजान नंबर से आने वाले वीडियों कॉल ना उठाये। अपनी निजी फोटो या जानकारी सोशल मीडिया पर प्रायवेट रखे। फेसबुक, वॉटसअप, इंस्ट्रागाम सहित अन्य सोशल मीडियों पर अपनी अकाउंट प्रायवेट रखे। सबसे बड़ी और खास बात यह ध्यान रखना है कि अनजान लोगों से वॉटसअप और दूसरे मैसेंजर से चैटिंग करने से बचे।
फंस जाये तो डरे नही यह करे…
अगर आप गलती से सेक्स्टॉर्शन (sextortion) के मामलों में फंस जाये तो आपकों डरने की जरूरत नही है, आप सबसे पहले हिम्मत कर परिस्थिति का सामना करे। ब्लैकमेलर्स की किसी भी बात या शर्त को ना माने। बिना देर किये जल्द से जल्द इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस को दे। अगर आप बदनामी के डर से ऐसे मामलों में खामोश रहे तो आपको आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है, इसलिए बदमानी को लेकर डरे नही ये किसी के भी साथ हो सकता है। इसलिए सावधान रहे, सतर्क करे।
यह भी पढ़े- कांग्रेस नेत्री ने खिलाफ आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल, अज्ञात पर प्रकरण दर्ज
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…