प्रदेश

इंदौर के पास टूरिस्ट स्पॉट के कुंड में गिरी कार, वीडियों हुआ वायरल

कार में 12 साल की बच्ची बैठी थी, बचाने के लिए पिता भी कूदे, लोगों ने दोनों को बचाया

इंदौर। इंदौर के समीप स्थित सिमरोल घाट करीब 10 किमी दूर टूरिस्ट स्पॉट (tourist spot) के कुंड में एक कार गिर गई, जिसमें 12 साल की बच्ची भी सवार थी। कार का कुंड में गिरते हुए वीडियों वायरल (video viral) हो रहा है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कार किस प्रकार कुंड में गिरी। बच्चे और उसके पिता को लोगों ने तत्काल कुंड में कूद कर बचा लिया, जिन्हें उपचार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना रविवार शम की बताई जा रही है।

यह भी पढ़े- रिश्वत लेते पकड़ाया पति, महापौर को पद से हटाया

टूरिस्ट स्पॉट (tourist spot)

यह भी पढ़े- 1000 करोड़ से मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा विकास

पुलिस के अनुसार सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर अंदर टूरिस्ट स्पॉट (tourist spot) लोधिया कुंड है, एक कपल अपनी बेटी के साथ वहां घूमने गए थे, जहां इन्होंने अपनी कार को कार कुंड के किनारे खड़ी की थी। दोनों पति-पत्नी अपनी बच्ची को गाड़ी में बैेठाकर कार से उतर गये, लेकिन इस दौरान हेड ब्रेक लगाना भूल गये, जिससे कार फिसलन के कारण अचानक कुंड में जा गिरी। कार बोनट के बल पर कुंड गिरी। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए। हादसे के दौरान यहां चीख पुकार मच गई। बच्ची की मां उनको बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगी। आसपास खड़े कुछ लोग तैरकर गए और बच्ची और उसके पिता को बाहर निकाला। कुछ देर बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। इसका वीडियों भी कुछ लोगों ने बनाया।

यह भी पढ़े- नूंह मेवात दंगे: लेडी सिंघम ममता सिंह जिन्होंने मंदिर में बंधक 2,500 हिंदूओं को बचाया

जांबाज इंदौरी युवक ने बचाई जान

बताया जाता है कि सुमित मैथ्यू निवासी स्कीम नंबर 113 इंदौर भी अपने दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने गये थे। अचानक हुए इस हादसे के बाद वह भी कुंड में कूद और अन्य लोगों की मदद से बच्ची को बचाया और पिता को भी बाहर निकालने में मदद की। कुंड में गिरने के बाद कार पलटी खा गई थी। हालांकि पानी का बहाव होने से कार कुछ ही देर में फिर सीधी हो गई, जिसे रस्सी की मदद से बाहन निकाल लिया गया है। फिलहाल इस हादसे में घायल पिता-पुत्री के बारे में कोई जानकारी नही मिली है। वीडियों सोमवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो यह मामला चर्चाओं में बन गया।

यह भी पढ़े- पुलिस थाने में गोलीकांड: चैम्बर में घूसकर एसआई ने टीआई को मारी गोली

वायरल वीडियों में दिखाई दिया हादसा

वायरल वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि कार जब कुंड में गिरी तब उसका ड्राइवर साइड वाला गेट खुला था। कार के बोनट पर कपड़े भी रखे थे। जैसे ही कार फिसली, सीट पर बैठी बच्ची कुंड में कूद गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का गेट बंद होता तो बच्ची के सिर में गंभीर चोट लग सकती थी। उल्लेखनीय है कि ऐसे टूरिस्ट स्पॉट (tourist spot) पर घूमने में कोई बुराई नही है, लेकिन सावधानी और सतर्कता बहुत जरूरी है, आपके द्वारा बरती गई लापरवाही से आपको, आपके परिजनों या किसी अन्य को जनहानि हो सकती है।

यह भी पढ़े- कोर्ट से स्टे दिलवाने के लिए मांगी 20 हजार रूपये रिश्वत

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

राज्य स्तरीय खेल पुरस्कारों की घोषणा: 11 खिलाड़ियों को एकल्व्य, 10 को विक्रम पुरस्कार

कांग्रेस नेत्री ने खिलाफ आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल, अज्ञात पर प्रकरण दर्ज

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker