Fake IAS: कभी मप्र शासन में फर्जी अपर सचिव तो कभी फर्जी नरसिंहपुर कलेक्टर बना राहुल
- Fake IAS को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करना पड़ा महंगा
जबलपुर। कभी मप्र शासन में अपर सचिव बताते हुए तो कभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाला फर्जी आईएएस (Fake IAS) राहुल गिरी उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब उसने खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर (Narsinghpur Collector) बताते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। जब पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि राहुल गिरी फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर फर्जी फोटो डाल रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े- इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी
हम बात कर रहे एक ऐसे युवक राहुल गिरी की जिसे जबलपुर की तिलवारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कि अपनी फोटो को ना सिर्फ आईएएस बनाकर प्रदर्शित करता था, बल्कि कई दिग्गज नेताओं के साथ भी मुलाकात के फर्जी फोटो सोशल मीडिया में वायरल की थी। कुछ समय पहले राहुल गिरी ने अपने आपको नरसिंहपुर कलेक्टर बनने वाली फर्जी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। इस फोटो वह नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद जब जबलपुर पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि यह फर्जी आईएएस (Fake IAS) है। जिस पर पुलिस ने राहुल गिरी को तिलवारा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े-इंदौर के पास टूरिस्ट स्पॉट के कुंड में गिरी कार, वीडियों हुआ वायरल
महाराष्ट्र का रहने वाला है राहुल गिरी
पुलिस गिरफ्त में आये फर्जी आईएएस (Fake IAS) राहुल गिरी के मोबाईल में कई ऐसे फोटो मिले है, जिन्हें देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात का फोटो, मप्र शासन में अपर सचिव बनने के दौरान बधाई लेते हुए फोटो के अलावा नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुए राहुल गिरी के फर्जी फोटो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहे है। बताया जाता है कि राहुल महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है। वह जबलपुर में किराये के मकान में रहता है।
यह भी पढ़े- कांग्रेस नेत्री ने खिलाफ आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल, अज्ञात पर प्रकरण दर्ज
अधिकारी भी रह गये हैरान…
राहुल के फर्जी आईएएस (Fake IAS) होने का खुलासा उस समय हुआ, जब उसने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुद को नरसिंहपुर का नया कलेक्टर बनाये जाने का फर्जी फोटो डाला। वर्तमान में नरसिंहपुर के कलेक्टर रिजू बाफना को भी यकिन नही हुआ, कि उनकी जगह कोई अन्य कलेक्टर बन गया है, क्योंकि शासन की और से ऐसा कोई आदेश नही निकला उसके बाद जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि राहुल गिरी फर्जी फोटो डालकर खुद को आईएएस बताता है।
आईएएस नही बन सका तो करने लगा फर्जीवाड़ा
बताया जाता है कि पुलिस ने जब फर्जी आईएएस (Fake IAS) राहुल गिरी से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह शुरू से ही आईएएस बनना चाहता था। लेकिन पढ़ाई इतनी नही करने के कारण उसका यह सपना अधूरा रह गया, लेकिन अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा करने के लिए राहुल गिरी फर्जी आईएएस (Fake IAS) बनकर फर्जी फोटो तैयार कर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगा। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले फर्जी आईएएस राहुल गिरी से पूछताछ करते हुए गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े- दुष्कर्म करते हुए बनाया वीडियों और कर दिया वायरल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video