प्रदेशभारत

सावधान: आम खाने से नवविवाहिता की मौत..!

पुलिस मामले की जांच में जुटी, सास ने भी खाये थे आम

आम (mango) खाने से एक नवविवाहिता की हालत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, जबकि वहीं आम सास ने भी खाये थे, लेकिन उन्हें कुछ नही हुआ। आम (mango) खाने से मौत के इस मामले की जांच अब पुलिस और फोरेंसिंक टीम मिलकर कर रही है। ताकि नवविवाहिता की मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़े- इसी शहर की सड़क है, दो देशों की सीमा नहीं- आयुक्त

सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन इंदौर में घटित इस घटना से पुलिस भी परेशान है, क्योंकि आम (mango) खाने से जहां नवविवाहिता की मौत हो गई है, जबकि उसकी सास को कुछ नही हुआ है। इंदौर के समीप बिजलपुर निवासी 23 वर्षीय अर्चना अलेरिया की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। गत 8 जुलाई को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका नवविवाहिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सस्पेक्टेड पॉइजन की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने मामला जांच में होने की बात कही है।

यह भी पढ़े- स्वच्छता सर्वेक्षण में सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर उज्जैन को बनाये नंबर वन

घर वालों ने कहां आम खाये थे…

पुलिस को जांच के दौरान मृतका के परिजनों ने बताया कि अर्चना अलेरिया ने खाना खाने के बाद दोपहर में अपनी सास के साथ आम (mango) खाये थे, संभवत: आम में ही कुछ था, जिससे अर्चना अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने यह भी बताया कि उक्त आम चौईथराम मंडी के समीप से ठेले वाले से खरीदे गये थे। संभवना जताई गई है कि आम को कार्बाइड से पकाया गया होगा। लेकिन परिजनों का यह भी कहना है कि उन्होंने आम धोकर खाये थे, दो-दो आम सास-बहू दोनों ने खाये फिर अर्चना की ही तबीयत क्यों बिगड़ी, जबकि उसकी सास को कुछ नही हुआ।

यह भी पढ़े- जो गंभीर नहीं सेवा निवृत्ति ले और घर बैठे- आयुक्त

एफएसएल टीम की मदद ले रही पुलिस

आम (mango) खाने से मौत के इस अजीब मामले के खुलासे के लिए पुलिस अब एफएसएल टीम की मदद से जांच में जुटी हुई है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या काबाईड की कितनी मात्रा इंसान के लिए घातक हो सकती है। इधर शव का पीएम करने वाले डॉ.भरत वाजपेयी साफ कर चुके हैं कि जहरीला पदार्थ खाने के कारण ही महिला की मौत हुई है। आम के अंदर कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है या फिर महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो।

यह भी पढ़े- कांग्रेस विधायक ने कहां भाजपा ने दिया था मुझे 45 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर

एसीपी रूबीना कर रही मामले की जांच

आम (mango) खाने से विवाहिता की मौत के इस मामले की जांच एसीपी रूबीना मिजवानी के नेतृत्व में चल रही है, पुलिस के अनुसार नवविवाहिता द्वारा आम खाने पर उसकी मौत हो गई, ऐसा उसके ससुराल वालों ने बताया था। इस संबंध में ससुराल और मायके पक्ष के बयान लिए जाएंगे। आम खाने से मौत होने की बात कही गई है, जिस पर आम के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। महिला के विसरे को भी जांच के लिए भेजा गया है, ताकि पॉइजन किस कंपाउंड का था इसका पता लगाया जा सके। पीएम रिपोर्ट में सस्पेक्टेड पॉइजन की बात सामने आई है, फिलहाल मामला फिलहाल जांच में है।

यह भी पढ़े- उज्जैन में बनेंगा प्रदेश का सबसे बड़ा Unity mall

यह भी पढ़े- Atal Pension Yojana में 60 वर्ष के बाद मिलेंगी पेंशन, ऐसे करे आवेदन

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tubeजानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebookपेज,  Telegram और WhatsApp से…

जॉब अलर्ट…

क्या है मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, कैसे मिलेंगा लाभ और कैसे करे आवेदन

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना: ऐसे करे आवेदन

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker