घर के बाहर खेल रहे बच्चे को उठाकर ले जाने वाले बच्चा चोर की धुनाई
- तीन साल के मासूम को उठाकर ले जा रहा था, लोगों ने पकड़कर पीटा

जबलपुर। घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे को उठाकर भागने वाले बच्चा चोर (child lifter) युवक को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की, इसके बाद उसे पुलिस के सुपूर्द कर दिया। पुलिस बच्चा चोर (child lifter) युवक से पूछताछ कर रही है। दिन दहाड़े हुए इस घटनाक्रम से लोग भयभीत है।
यह भी पढ़े- रिटायर्ड स्टोर कीपर की 10 करोड़ की संपत्ति, लोकायुक्त ने मारा छापा
मिली जानकारी के अनुसार मंडी मदार टेकरी के समीप रहने वाले किशन चौधरी और उनका परिवार गुरूवार की दोपहर को जब घर में मौजूद थे। किशन का तीन साल का नाती घ्ज्ञर के बाहर खेल रहा था, तभी एक युवक आया और बच्चे को गोद में उठाया और भागने लगा। बच्चे को उठाते ही वह रोने लग गया, जिसकी आवाज सुनकर उसकी मां बाहर आई तो देखा कि एक युवक बच्चे को उठाकर ले जा रहा है, तभी मां ने बच्चा चोर-बच्चा चोर (child lifter) चिल्लाने लगी, जिसकी आवास सुनकर आसपास के लोगों ने तत्काल उक्त युवक को पकड़ लिया।
यह भी पढ़े- इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी
पहले पिटाई उसके बाद किया पुलिस के सुपूर्द
क्षेत्रीय लोगों ने पहले उक्त बच्चा चोर बच्चा चोर (child lifter) युवक की जमकर पिटाई की उसके बाद उसे हनुमानताल थाने ले गये, जहां बच्चा चोर को पुलिस के सुपूर्द कर दिया। इधर बच्चे के दारा किशन ने बताया कि वह उक्त युवक को नही जानते है, वह कहां से आया यह भी पता नही है। हाल ही इस प्रकार की बढ़ती घटनाओं से लोग चिंतत है। इधर पुलिस बच्चा चोर बच्चा चोर (child lifter) से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े- Fake IAS: कभी मप्र शासन में फर्जी अपर सचिव तो कभी फर्जी नरसिंहपुर कलेक्टर बना राहुल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video