उज्जैन को मिली सौगात: यूनिटी मॉल की 284 करोड की डीपीआर भारत सरकार ने की स्वीकृत
शीघ्र आकार लेगा भव्य यूनिटी मॉल- अध्यक्ष श्याम बंसल, सार्थक प्रयास सफल होने पर सभी को बधाई-कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम
उज्जैन। उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) द्वारा उज्जैन शहर में बनाये जाने वाले यूनिटी मॉल (Unity Mall) की डीपीआर की भारत सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा दिनांक 8 अगस्त को 284 करोड रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यूनिटी मॉल भारत सरकार की आत्म निर्भर योजना का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसमें प्रत्येक राज्य की सहभागिता सुनिश्चित करते हुऐ प्रत्येक राज्य को नि:शुल्क स्थान दिया जावेगा जिसमें वे अपने-अपने राज्य के प्रमुख स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित कर विक्रय करेंंगे जिससे उनके राज्य के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा।
यह भी पढ़े- कांग्रेस नेत्री ने खिलाफ आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल, अज्ञात पर प्रकरण दर्ज
साथ ही म.प्र. के प्रत्येक जिले को भी नि: शुल्क स्थान आवंटित किया जावेगा जिसमें वे उस जिले एवं क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित कर विक्रय करेंगे। उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) अध्यक्ष श्याम बंसल एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी ने प्रोजेट की विस्तृत जानकारी देते हुऐ बताया कि भारत सरकार की आत्म निर्भर योजना के अंतर्गत (ODOP) ओ.डी.ओ.पी.(वन डिस्ट्रीक्ट वन प्रोडक्ट) One District One Product योजना को प्रोत्साहन देने के साथ साथ राज्य एवं जिलों के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों में एक-एक यूनिटी माल बनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें म.प्र. शासन द्वारा यूनिटी मॉल निर्माण हेतु उज्जैन शहर का चयन किया गया है।
म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा यूनिटी मॉल के निर्माण हेतु उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) को निर्माण ऐेजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रस्तावित यूनिटी माल की परियोजना के संबंध में डी.पी.आर. तैयार की जाकर म.प्र.शासन को प्रेषित की गई थी। म.प्र.शासन द्वारा प्रस्तावित यूनिटी मॉल की डी.पी.आर. भारत सरकार को स्वीकृृति हेतु भेजी गई थी। भारत सरकार द्वारा दिनांक 8 अगस्त 2023 को 284 करोड की स्वीकृति प्रदान करते हुऐ वित्तीय स्वीकृृति प्रदान की गई है।
यह भी पढ़े- दुष्कर्म करते हुए बनाया वीडियों और कर दिया वायरल
होटल इंपीरियल के समीप बनेंगा यूनिटी मॉल
यूनिटी मॉल हरिफाटक महाकाल रोड पर होटल इंपीरियल के समीप बनाया जावेगा। यूनिटी माल 3.20 हैक्टेयर भूमि राज्य शासन द्वारा निर्माण हेतु चिन्हित की गई है। प्रस्तावित यूनिटी माल में पार्किंग हेतु बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय एवं टेरेस फलोर बनाया जाकर चार मंजिला माल बनाया जावेगा। यूनिटी माल का निर्मित क्षेत्रफल 2 लाख 25 हजार वर्ग फीट ऐरिया में बनाया जाना प्रस्तावित है।
गृह और नक्षतों के आधार पर लगेंगे पौधे
यूनिटी माल के पीछे एक बडा अनुभूति गार्डन भी विकसित किया जावेगा जिसमें ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर पौधे लगाये जावेंगे जो कि विशेष पर्वो पर काफी उपयोगी रहेंगे। यूनिटी मॉल के सबसे उपरी तल पर दो बडे मल्टिप्लेक्स भी बनाया जावेगा। पुरे यूनिटी माल को उज्जैन की संस्कृति एवं पौराणिक के महत्व को दृृष्टिगत रखते हुऐ पुरे भवन का ऐलिवेशन महालोक के समान भव्य स्वरूप प्रदान किया जावेगा।
शोरूम सहित दुकानों और पार्किंग की सुविधा
उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) संदीप सोनी ने बताया कि यूनिटी मॉल के बेसमेंट में 425 चैपहिया वाहन की पार्किंग क्षमता का प्रावधन किया गया है। साथ ही भूतल पर म.प्र. शासन हेत एग्जीबिशन हाल, अन्य राज्यों के लिये 12 बडे शोरूम प्रत्येक शोरूम का क्षेत्रफल 1200 वर्ग फीट रखा जाने का प्रावधान किया गया है। तथा म.प्र. के 10 जिलों हेतु 10 शोरूम का का प्रावधान किया गया है जिसके प्रतयेक शोरूम का क्षेत्रफल 250 वर्ग फीट रखे जाने का प्रावधान किया गया है, 14 अन्य दुकान बनाये जाने का प्रावधान किया गया है तथा यूनिटी माल में दो बडे टायलेट यूनिटी का निर्माण किया जावेगा जिससे आम नागरिकों एवं महिलाओं को बडी सुविधा होगी।
यह भी पढ़े- घर के बाहर खेल रहे बच्चे को उठाकर ले जाने वाले बच्चा चोर की धुनाई
यूनिटी मॉल के प्रथम तल पर यह रहेंगा…
यूनिटी मॉल के प्रथम तल पर अन्य राज्यों के लिये 12 बडे शोरूम प्रत्येक शोरूम का क्षेत्रफल 1200 वर्ग फीट रखा जाने का प्रावधान किया गया है, तथा म.प्र. के 20 जिलों हेतु 20 शोरूम का का प्रावधान किया गया है जिसके प्रतयेक शोरूम का क्षेत्रफल 250 वर्ग फीट रखे जाने का प्रावधान किया गया है, 16 अन्य दुकान बनाये जाने का प्रावधान किया गया है तथा यूनिटी मॉल के द्वितीय तल पर दो बडे टायलेट यूनिट का निर्माण किया जावेगा जिससे आम नागरिकों एवं महिलाओं को बडी सुविधा होगी।
यूनिटी मॉल के द्वितीय तल पर यह रहेंगा…
यूनिटी मॉल के द्वितीय तल पर अन्य राज्यों के लिये 12 बडे शोरूम प्रत्येक शोरूम का क्षेत्रफल 1200 वर्ग फीट रखा जाने का प्रावधान किया गया है, तथा म.प्र. के 23 जिलों हेतु 23 शोरूम का का प्रावधान किया गया है जिसके प्रतयेक शोरूम का क्षेत्रफल 250 वर्ग फीट रखे जाने का प्रावधान किया गया है, 13 अन्य दुकान बनाये जाने का प्रावधान किया गया है तथा यूनिटी मॉल के द्वितीय तल पर दो बडे टायलेट बनाये जावेंगे।
यूनिटी मॉल के तृतीय तल पर यह रहेंगा…
यूनिटी मॉल के तृतीय तल पर 2 बडे शोरूम, दो बडे मल्टिप्लेक्स जिनका क्षेत्रफल 16522 वर्ग फीट में निर्मित किये जावेंगे तथा दो गेम झोन जिनका क्षेत्रफल क्रमश: 3201 एवं 1726 वर्ग फीट में बनाये जावेंगे। इसी फलोर पर मोटा अनाज शाप जिसका क्षेत्रफल 1130 वर्ग फीट की बनाई जावेगी। इसी फलोर पर दो बडे रेस्टोरेंट भी बनाये जावेंगे।
यह भी पढ़े- इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी
यूनिट माल सेंट्रली ऐयर कंडीशण्ड
उक्त भवन में विशेष रूप में बडी लॉबी, बडे खुले कोरीडोर, एक्सेलेटर, लिफटें आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। सम्पूर्ण यूनिट माल सेंट्रली ऐयर कंडीशण्ड रहेगा। यूनिटी मॉल में बाहर से आने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों के लिये बडा पार्किंग ऐरिया बनाया जावेगा जिसमें महाकाल लोक आने वाले दर्शनार्थियों को इसका सीधा सीधा लाभ मिल सकेगा। यूनिटी मॉल में बडा पार्क विकसित किया जावेगा जो कि आक्सिडेशन सप्लाय करेग जिससे आम नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। माल में बच्चो के लिये विशेष गेम झोन विकसित किया जावेगा जिसमें सुरक्षित वातावरण में खेलकुद गतिविधियां कर सकेंगे।
कन्वेंशन सेंटर शहर में होगे बड़े सांस्कृृतिक आयोजन
उज्जैन विकास प्राधिकरण (Ujjain Development Authority) अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि यूनिटी मॉल के अंतर्गत एक बडा पांच मंजिला कन्वेंशन सेंटर एवं रूकने हेतु 45 कमरें भी निर्मित किये जावेंगे। इस निर्माण के अंतर्गत भूतल पर 36300 वर्ग फीट, प्रथम तल पर 36300 वर्ग फीट एवं द्वितीय पर 17400 वर्ग फीट, तृृतीय तल पर 17400 वर्ग फीट, एवं चतुर्थ तल पर 17400 वर्ग फीट एवं पंचम तल पर 17400 वर्ग फीट का निर्माण किया जावेगा। यह कन्वेंशन सेंटर शहर के बडे सांस्कृृतिक आयोजनों हेतु बहुत उपयोगी रहेगा तथा उज्जैन शहर की सबसे बडी भव्य बिल्डींग बनेगी। इस कन्वेंशन सेंटर में बडे बडे आयोजनों के साथ साथ बडी बैठकें भी आयोजित हो सकेगी।
यह भी पढ़े- Fake IAS: कभी मप्र शासन में फर्जी अपर सचिव तो कभी फर्जी नरसिंहपुर कलेक्टर बना राहुल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video