भारतराजनीति

भाजपा नेता प्रभात झा का निधन

- गुरुग्राम के अस्पताल में ली अंतिम सांस, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। प्रभात झा लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने शुक्रवार सुबह 5 बजे अंतिम सांस ली। जिनका अंतिम संस्कार शनिवार की दोपहर 3 बजे सीतामढ़ी जिले के कोरियाही गांव में होगा।

यह भी पढ़े- पहले पत्नी की हथोड़े से हत्या की फिर खुद ने लगा ली फांसी

प्रभात झा के बेटे अयत्न झा ने कहा कि अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 3 बजे बिहार के सीतामढ़ी जिले के कोरियाही गांव में होगा। उल्लेखनीय है कि प्रभात झा को करीब 26 दिन पहले भोपाल के एक निजी अस्पताल से एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। प्रभात झा के बेटे तुष्मुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिस सुबह का डर पिछले 20 दिन से था, आखिर वह सुबह आज आ ही गई। मेरे बाबा आज यानि शुक्रवार सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर अनंत लोक प्रस्थान कर गए। तुष्मुल और अयत्न को अकेला छोड़ गए।

यह भी पढ़े- लोटी स्कूल परिसर में स्थित 5 उद्योगों पर चली जेसीबी

अंतिम संस्कार पैतृक गांव में

प्रभात झा के बेटे अयत्न झा ने कहा कि हम सब चाहते थे कि बाबा की कर्मस्थली मध्यप्रदेश (ग्वालियर) में उनकी अंत्येष्टि हो। लेकिन बाबा ने हमारी माता जी से कभी इच्छा जाहिर की थी कि उनकी अंत्येष्टि जन्म धरती पर जहां मेरे दादाजी की अंत्येष्टि हुई थी, वहीं हो। अत: हम लोगों ने निर्णय लिया है कि बाबा की अंत्येष्टि 27 जुलाई को 3 बजे हमारे पुश्तैनी गांव कोरियाही, जिला सीतामढ़ी, बिहार में होगी।

यह भी पढ़े- लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मोहन सरकार का तोहफा

यह है प्रभात झा का परिचय…

प्रभात झा मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। उनका जन्म 4 जून 1957 को बिहार के दरभंगा के हरिहरपुर गांव में हुआ था। वे परिवार के साथ मध्यप्रदेश के ग्वालियर आ गए थे। प्रारंभिक शिक्षा के बाद प्रभात झा ने ग्वालियर के पीजीवी कॉलेज से बीएससी, माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली। उनकी शादी रंजना झा से हुई थी जिनके दो बेटे तुष्मुल और छोटे अयत्न झा हैं। शादी के बाद वे पत्रकारिता करने लगे। लंबे समय तक पत्रकारिता के बाद वे राजनीति में आए और भाजपा के सदस्य बने। 8 मई 2010 से 16 दिसंबर 2012 तक भाजपा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष रहे, वहीं 2008 में पहली और 2014 में दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए। उन्होंने कई किताबें भी लिखी है।

यह भी पढ़े- महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ने की कोशिश- वीडियों वायरल

प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रभात झा के दुखद निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

यह भी पढ़े- दूसरी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने दी सौगात

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर चला रहे थे सेक्स रैकेट

संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन व्याखान में चल गई अश्लील फिल्म

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker