होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म
- नाबालिग छात्रा को पिता की हत्या करने की धमकी देकर ले गया था आरोपी

ग्वालियर। अपने घर के पड़ौस में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा को स्कूल से घर लौटते समय युवक पिता की हत्या की धमकी देकर होटल ले गया, जहां नशीली कोल्ड ड्रिंक (alcoholic cold drink) पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म (Raped) किया और उसके बाद उसे रास्ते में छोड़कर चला गया। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़े- घर के बाहर खेल रहे बच्चे को उठाकर ले जाने वाले बच्चा चोर की धुनाई
सूत्रों के अनुसार ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में स्थित सेकेंड बटालियन के क्वार्टर में निवासरत एक नाबालिग छात्रा ने अपने परिवार के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि क्षेत्र में रहने वाले विजय उर्फ अन्ना बरार ने 9 अगस्त को धमकी देकर होटल ले गया जहां होटल में ले जाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पिता को मारने की धमकी दी…
नाबालिग छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक विजय उर्फ अन्ना बरार सेकंड बटालियन के क्वार्टर नंबर 19 ही रहता है, जहां नाबालिग छात्रा की उससे दोस्ती हुई थी, कुछ दिनों बाद दोनों बात करने लगे। 9 अगस्त को जब नाबालिग छात्रा अपने स्कूल से बाहर निकली तो गेट के बाहर खड़े विजय ने उसे कहीं घूमने चलने को कहां, जब उसने मना किया तो आरोपी युवक ने नाबालिग छात्रा के पिता को मारने की धमकी दी, जिससे डरकर वह उसके साथ बाईक पर बैठ गई। आरोपी विजय उसे रॉक्सी टॉकीज के पास होटल गोल्डन स्क्वायर में ले गया, जहां उसे जबरन नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़े- रिटायर्ड स्टोर कीपर की 10 करोड़ की संपत्ति, लोकायुक्त ने मारा छापा
होश में आने के बाद छोड़ गया…
नाबालिग छात्रा ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो विजय ने कहां कि मेरा काम हो गया है और घर छोड़ने की बजाय नाबालिग छात्रा को वह आमखो बस स्टैंड के पास छोड़कर वहां से चला गया। नशीली कोल्ड ड्रिंक के कारण नाबालिग को चक्कर आ रहे थे, इसलिए वह घर चली गई और जब होश आया तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी बहन व परिजनों को दी।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
इधर एएसपी गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि कोतवाली थाने में परिजनों के साथ आई एक नाबालिग ने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के खिलाफ नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने और धमकाने की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
यह भी पढ़े- Fake IAS: कभी मप्र शासन में फर्जी अपर सचिव तो कभी फर्जी नरसिंहपुर कलेक्टर बना राहुल
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी