अपना उज्जैन

शराब के नशे में पत्नी, सहित दो बच्चों की कर दी हत्या, दो पर किया जानलेवा हमला

बड़नगर के बालोदा आरसी में हुई दिल दहला देने वाली वारदात, आरोपी ने खुद को भी किया घायल

उज्जैनबड़नगर के देहात का गांव बालोदा आरसी उस समय दहल गया जब यहीं के रहने वाले एक सनकी व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों की तलावार मारकर हत्या (killing) कर दी। इस दौरान उसने अपने दो अन्य बच्चों पर भी तलावार से हमला किया था। लेकिन वह दोनों मकान की छत पर जाकर छीप गए। जिससे उनकी जान बच गई। खून के प्यासे व्यक्ति ने इसके बाद चाकू से खुद का गला भी काट डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बड़नगर पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात 12 बजे की है। रविवार को एएसपी नीतेश भागर्व भी मौके पर जांच के लिए पहुंच थे।

यह भी पढ़े- तिरंगा यात्रा में लगाये जयश्री राम के नारे.. छात्रों को बेहरहमी से पीटा

बड़नगर एसडीओपी एमएस परमार ने बताया कि ग्राम बालोदा आरसी निवासी दिलीप पंवार शराब पीने का आदी था। शनिवार रात में भी वह शराब पीकर घर आया था। नशे की हाल में उसने जब घर में एक कुत्ते को भौंकता हुआ देखा तो उसे मारने दौड़ा। लेकिन इस दौरान उसकी पत्नी गंगाबाई, बेटे योगेश, बेटी, नेहा, बुलबुल और अभयेन्द्र ने पिता को रौकने का प्रयास किया। परिवार के रौकने से दिलीप एका-एक इतना आक्रोशित हो गया की उसने कुत्ते को छोड़ अपने ही परिवार को निशाना बना लिया। दिलीप ने घर में रखी तलवार से पत्नी गंगा बाई, बेटे योगेश, बेटी नेहा पर ताबड़तोड़ तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आरोपी दिलीप ने बुलबुल और अभयेन्द्र पर भी हमला किया था। लेकिन दोनों हत्यारे पिता की हालत देखकर कर मकान की छत पर जाकर छीप गए।

गला काटकर कर ली आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि पत्नी और बेटा-बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी दिलीप के सिर पर खून इस तरह से सवार था कि वह घर में मौजूद हर किसी शख्स को मारना चाहता था। उसने जब तलवार से पत्नी का गला काटा तो वह जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद उसने बेटे के पेट में तलवार घोप दी और बेटी के गले में भी तलवार मार दी। जब पूरा घर खून से सन गया तो आरोपी दिलीप ने चाकू से अपना गला काट कर आत्महत्या कर ली। इस दौरान घर में जमकर चीखपुकार भी मची।

यह भी पढ़े- सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल

चीख और शोर सुनकर जुट गए गांव वाले

देर रात में जब दिलीप के घर से चीख, पुकार और शोर सुनाईदिया तो गांव वालों की भीड़ मौके पर जुट गई। कुछ देर बाद जब अवाज आना बंद हो गई तो लोगों को शंका हुई। लोगों ने इसके बाद हिम्मत जुटाकर दिलीप के मकान का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो उनकी आत्मा कांप उठी। पूरे घर में खून पड़ा हुआ था, पहले दिलीप की लाश मिली और उसके बाद गंगाबाईऔर बेटे-बेटी मृत अवस्था में जमीन पर पड़े हुए थे। गांव वालों को देखकर छत पर छीपे बेटा और बेटी नीचे आए और उन्होने दर्दनाक घटना की जानकारी दी। जिस सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया। ग्रामीणों ने तत्काल बड़नगर थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची

रविवार तड़के बड़नगर एसडीओपी एमएस परमार और बड़नगर थाना प्रभारी दिनबंधु तोमर और एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ मौके पर जांच के लिए पहुंचे। पुलिस ने बताया की दिलीप शराब पीने का आदी था। वह अक्सर शराब के नशे में घर में झगड़ा करता था। लेकिन किसी को इस बात की खबर नहीं थी कि उसके सिर पर इस तरह का खून सवार हो जाएगा। पुलिस ने दिलीप के हमले से बचे दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

यह भी पढ़े- उज्जैन को मिली सौगात: यूनिटी मॉल की 284 करोड की डीपीआर भारत सरकार ने की स्वीकृत

इनका कहना है

शराब के नशे में आरोपी ने पत्नी, दो बच्चों की हत्या कर खुद का गला काट लिया था। जिससे उसकी मौत हो गर्ई। मृतक शराब पीने का आदी था। शुरूआती जांच में हत्या और आत्महत्या का कारण तात्कालीन विवाद ही सामने आया है।
नीतेश भागर्व, एएसपी ग्रामीण

यह भी पढ़े- होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी

फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker