तिरंगा यात्रा में लगाये जयश्री राम के नारे.. छात्रों को बेहरहमी से पीटा
- उज्जैन जिले के नागदा में हुई घटना, स्कूल संचालक और टीचर के खिलाफ केस दर्ज
उज्जैन। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) के दौरान छात्रों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने पर स्कूल डायरेक्टर और टीचर ने आपत्ति लेते हुए छात्रों को स्कूल के एक कमरे में ले जाकर पीटा, इस मामले में एक छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल डायरेक्टर और टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाते हुए लगभग आधा दर्जन बच्चों का मेडिकल भी करवाया है।
यह भी पढ़े- सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल
मामला जिले की नागदा तहसील के मदर मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल का है। स्कूल द्वारा 15 अगस्त (15 August Independence Day) को तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई थी, जिसमें शामिल कुछ बच्चों ने जय श्रीराम के नारे लगाये थे, इसी बात को लेकर मदर मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल (Mother Mary Higher Secondary School) की डायरेक्टर मारिया शेखावत और टीचर विश्वजीत जायवाल ने जय श्रीराम के नाम लगाने वाले 10 छात्रों को स्कूल के कमरे में ले जाकर पीट दिया।
यह भी पढ़े- उज्जैन को मिली सौगात: यूनिटी मॉल की 284 करोड की डीपीआर भारत सरकार ने की स्वीकृत
छात्र ने परिजनों के बताई घटना
तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में शामिल एक स्कूली छात्र ने अपने घर पर जब इस घटना को बताया तो परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और स्कूल डायरेक्टर और टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। नागदा थाना प्रभारी निलिन बुधौलिया ने बताया कि पिटाई में बच्चों को जो चोट आई है, मामले में धारा 323, 294, 34 के तहत स्कूल डायरेटर मारिया शेखावत व टीचर विश्वजीत जायसवाल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार आधा दर्जन बच्चों का मेडिकल भी पुलिस द्वारा करवाया गया है।
यह भी पढ़े- होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म
छात्रों का यह भी आरोप…
सूत्रों के अनुसार स्कूली छात्रों का आरोप है कि नागदा तहसील के मदर मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिदिन छात्रों से स्कूल प्रेयर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के बाद जय मेरियंस बुलवाया जाता है। इधर स्कूल डायरेक्टर का कहना है कि तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में कुछ छात्रों ने स्कूल का डिसिप्लिन तोड़ा और टीचर के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया था, इसलिए उन्हे ंकेलव फटकार लगाई गई थी। बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी और गाली-गलौज के सवाल पर डायरेक्टर मारिया शेखवात ने कहा कि ये आरोप गलत हैं।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी