नहर में गिरी कार, 2 महिलाओं की मौत, एक बच्चा लापता
दर्दनाक हादसा: धार में नहर में गिरी कार, 6 लोग सवार थे कार में

मध्यप्रदेश के धार जिले में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां कार अनियंत्रित कार पुल से नहर में जा गिरी, जिससे कार में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा लापता हो गया। कार में लगभग 6 लोग सवार थे, जो रक्षाबंधन मनाकर अपने घर जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़े- पत्रकारों के हितों और अधिकारों के संरक्षण के लिए तत्पर शिवराज सरकार
बताया जाता है कि धरमपुरी के समीप ग्राम जामनिया में रक्षाबंधन पर्व बनाने आये एक ही परिवार के 6 लोग गै्रंड विटारा कार क्रमांक एमपी 09 जेडएफ 7190 में सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे। तभी पुल पार करते समय उनकी कार औकारेंश्वर परियोजना की नहर में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों को बचाने का काम शुरू किया गया।
यह भी पढ़े- मां-बेटी से किया दुष्कर्म, बनाया वीडियों
दो की मौत, एक लापता
इस कार दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो महिला कुसुम नारायण 32 वर्ष निवासी जामनिया और झालूबाई भावसिंह 55 वर्ष की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य 10 वर्षीय बालक ओम पिता लखन लातपा है, जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धरमपुरी टीआई संतोष यादव, धरमपुरी तहसीलदार कुणाल अवास्या, एसडीएआरफ की टीम पहुंच गई थी।
यह भी पढ़े- इंदौर के पास टूरिस्ट स्पॉट के कुंड में गिरी कार, वीडियों हुआ वायरल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…