फर्जी पत्रकार और अधिकारी बनकर वसूली, जाना पड़ा जेल
- महिदपुर और जगोटी में वसूलीबाजों पर हुई कार्यवाही, वीडियों भी हुआ वायरल
उज्जैन के महिदपुर में फर्जी पत्रकार और फर्जी स्वास्थ्य अधिकारी बनकर डाक्टरों से अवैध रुप से वसूली करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह में दो महिला और एक पुरुष शामिल थे। आरोपी पिछले तीन दिनों से महिदपुर और जगोटी के क्षेत्रो में अस्पताल संचालित करने वाले डाक्टरों को धमका कर अपने आप को चिकित्सा अधिकारी बताते हुए अवैध वसूली कर रहे थे।
यह भी पढ़े- मां-बेटी से किया दुष्कर्म, बनाया वीडियों
महिदपुर में दो महिला और एक पुरुष गिरोह बनाकर पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में चिकित्सालय संचालित करने वाले डाक्टरों को धमका रहे थे। तीनों अपने आप को चिकित्सा अधिकारी बताकर रुपए की मांग कर रहे थे। तीनों का जगोटी में एक क्लिनिक पर डॉक्टर से बात करते हुए वीडियो वायरल भी वायरल हुआ था। सूत्रों के अनुसार डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भारतसिह चौहान निवासी उज्जैन, रिंकु सौगानी निवासी उज्जैन और लीना श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 419,384,385,386 में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से तीनों को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े- भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की कार्यकर्ताओं ने की पिटाई
डॉक्टर को धमकाकर मांग रहे थे 10 हजार
बताया जाता है कि गुरुवार को प्रभारी ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉक्टर मनीष उथरा को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें महिला ने अपने आप को चिकित्सा अधिकारी बताते हुए कहा की हमें सीएमएचओ ने निरीक्षण के लिए भेजा है। महिला ने डॉक्टर से 10 हजार रुपए की मांग की। जिसके बाद डॉ उथरा ने उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय और सीएमएचओ कार्यालय में निरीक्षण करने के लिए भेजी गई टीम की जानकारी ली। उन्हें पता चला की ऐसी कोई टीम महिदपुर नहीं भेजी गई है। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत की।
पकड़ाते ही बताने लगे पत्रकार
डाँक्टर मनीष उथरा ने बताया कि जगोटी में एक डाक्टर के क्लिनिक का वीडियो वायरल हुआ जिसमे तीनों आरोपी, डाक्टर के यहाँ फर्जी रूप से चेकिंग के लिए गए थे। यहाँ पर शक होने पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया तो तीनों आरोपी अपने आप को नेशनल चैनल के संवादाता बताने लगे। तीनों ने गले में आईडी डाल लिया। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के फर्जी पत्रकारों का गिरोह लगातार उज्जैन जिले में सक्रिय है, जो स्वयं को पत्रकार बताकर लोगों को ब्लैकमेल करने में लगे हुए है।
यह भी पढ़े- शराब के नशे में पत्नी, सहित दो बच्चों की कर दी हत्या
यह भी पढ़े- होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी