छात्र ने हार नहीं मानी, होशंगाबाद से पकड़ लाया ठग
डीमेट अकाउंट खोलने का नाम पर हुई थी 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी

उज्जैन। वैशाली नगर निवासी एक छात्र के साथ पिछले दिनों 50 हजार रुपए की ठगी हो गई थी। छात्र ने पुलिस को तो शिकायत की ही, साथ ही खुद भी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास करने लगा। कुछ दिनों बाद ही छात्र ने होशंगाबाद से आरोपी को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़े- सावधान: व्हाट्सएप पर आया इंविटेशन खाली कर सकता है बैंक अकाउंट
वैशाली नगर सेठी नगर निवासी रितीक मालवीय पिता शिवलाल मालवीय 12 वीं पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन की तैयार कर रहा है। उसने बताया कि मेरे पास 4 अक्टूबर को कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को इन्वेस्टमेंट ग्रोथ कंपनी पुणे का हेड बताया। कंपनी के माध्यम से डिमेट अकाउंट खोलकर शेयर बाजार में कम समय में अधिक लाभ कमाने का झांसा दिया। रितीक ने भरोसा किया और उक्त कंपनी की वेबसाइट पर डीमेट अकाउंट खुलवा लिया।
यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल
समय समय पर कंपनी द्वारा उससे बार कोड के माध्यम से रुपए जमा कराए गए। वेबसाइट पर कंपनी की ट्रेडिंग और स्कोर दिखता था। 50 हजार रुपए इन्वेस्ट के बाद रितीक को दोस्तों से जानकारी मिली कि जिस वेबसाइट पर वह ट्रांजेक्शन कर रहा है वह फेक है। रितीक अपने इन्वेस्ट किए रुपए रिफंड कराता उसके पहले ही कंपनी वालों ने उसे ब्लॉक कर दिया।
दोस्तों ने की सहायता
रितीक ने बताया कि 50 हजार रुपए जमा होने के बाद कंपनी के लोगों ने नंबर ब्लॉक कर दिया था। वहां के लोगों से फोन पर हुई बातचीत, दोस्तों की मदद से पता चला कि उक्त फर्जी कंपनी होशंगाबाद से संचालित हो रही थी। रितीक अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा। आफिस में 8 लड़कियां और 1 युवक काम कर रहे थे। उसने बताया कि संजय प्रजापत निवासी बरेली रायसेन को पकड़ा।
यह भी पढ़े- महिला की हत्या: लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका को मारी गोली
आरोपी को एसपी के पास ले गया छात्र
रितीक मालवीय ने बताया कि उसके पिता चिमनगंज थाने में हेडकांस्टेबल हैं। उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी और मार्गदर्शन लिया। होशंगाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र से संजय प्रजापत को 8 कीपेड मोबाइल व अन्य सामान के साथ पकड़कर एसपी कार्यालय ले गए। वहां से एसपी ने कोतवाली थाने भेजा। इधर रितीक की रिपोर्ट पर माधव नगर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। रितीक की सूचना पर पुलिस टीम होशंगाबाद पहुंची और संजय प्रजापत को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़े- मंत्री कैलाश ने दिया इस्तीफा, सीएम ने किया स्वीकार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…