जीएसटी के विरोध में वीडी मार्केट डूबा अंधेरे में, व्यापारियों ने बजाई सिटी
– जीएसटी दर कम नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
– तीन दिन तक शाम को होगा ब्लैक आउट
उज्जैन। केंद्र सरकार (central government) द्वारा कपड़े पर जीएसटी (GST) की दर 5 से 12 प्रतिशत तक बढ़ा दिये जाने के विरोध में वीडी मार्केट के व्यापारियों ने मंगलवार शाम 7 बजे ब्लैक आउट किया। जीएसटी के विरोध में मार्केट में व्यापारी सीटी बजाते हुए निकले आधे घंटे से भी अधिक समय तक मार्केट अंधेरे में डूबा रहा। व्यापारियों के अनुसार तीन दिनों तक लगातार जीएसटी दर बढ़ाए जाने के विरोध में ब्लैक आउट किया जाएगा।
Also read- सहारा इंडिया बैंक के एजेंट ने खाया जहर, मौत
Also read- महाकाल का लड्डू प्रसाद होगा अब महंगा
विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट के अध्यक्ष कमल चाणोदिया के अनुसार पहले कपड़े पर 5 प्रतिशत जीएसटी थी जिसे केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2022 से 12 प्रतिशत करने का नोटिफिकेशन निकाल दिया गया है इसके विरोध में मध्यप्रदेश की जीएसटी संघर्ष समिति के बैनर तले तीन दिन का ब्लैक आउट रखा गया है। प्रथम चरण की शुरूआत मंगलवार से हुई तथा गुरुवार तक प्रतिदिन रात्रि 7 बजे से 7.20 तक बीस मिनिट अपनी दुकान की लाईट बंद कर दुकान पर बाहर खड़े होकर थाली/लोटा आदि बजाएंगे। इसके बावजूद सरकार सुनवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Also read- आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक
यह थे मौजूद…
इस मौके पर सचिव राहुल सोगानी, पवन अग्रवाल, सौरभ कोचर, संतोष कोठारी, संदीप माहेश्वरी, मनीष चौधरी, श्याम मेड़तवाल, जयराम जयसिंघानी, पंकज अग्रवाल, राकेश काकाणी, रमेश गुप्ता, श्यामलाल करमचंदानी, विनोद बाफना, महेश खंडेलवाल, मोहन रुनवाल, विक्रम बाफना आदि मौजूद रहे।
Also read- डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
फेसबुक पर कहां लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना और खा लिया जहर
मंदिर में चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार
1 बोरी सोयाबीन देकर 10 बोरी का पैसे ले गया किसान