8 मकानों पर स्टे, एक मकान हटाने की हुई कार्यवाही
श्री महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना का दूसरा चरण शुरू
उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर (Shree Mahakal Temple) विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत 9 मकानों को हटाने की कार्यवाही की जाना थी, लेकिन आठ मकान मालिकों द्वारा न्यायालय से स्टे ले लेने के बाद प्रशासन और नगर निगम की टीम ने एक मकान को हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।
read this also- जानिये महाकाल लोक की विशेषता
श्री महाकाल महाकाल लोक (Mahakal Lok) के दूसरे चरण के विस्तारीकरण का कार्य प्रचलित है गुरुवार को प्रशासन और निगम का अमला पुलिस बल के साथ बड़ा गणेश मंदिर के पास पहुंचा जहां नगर निगम की रिमूवल गैंग ने मकान हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। प्रशासन द्वारा बुधवार को बड़ा गणेश मंदिर के सामने बनी दुकानों और मकानों को हटाने की मुनादी करवाई गई थी, गुरुवार को एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे के नेतृत्व में प्रशासनिक और निगम अमला कार्यवाही के लिए पहुंचा और एक मकान को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी हर्ष जैन, झोनल अधिकारी डीएस परिहार, उपयंत्री राजेंद्र रावत, भवन निरीक्षक जोत्सना उवनारे एवं नगर निगम अतिक्रमण गैंग का अमला उपस्थित था।
read this also- Mahakal Corridor महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना उज्जैन
सभी को दी गई थी सूचना
श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण के दूसरे चरण में मंदिर में जाने वाले चार नंबर गेट के सामने से बड़ा गणेश मंदिर मार्ग को भी चौड़ा किया जाना है। कार्रवाई शुरू करने के पहले बुधवार को सभी दुकानदारों को दुकानें खाली करने की सूचना दे दी थी। गुरुवार को बड़ा गणेश मंदिर के आसपास के कुल 9 मकान और इनमें लगी दुकानों पर कार्रवाई के लिए एसडीएम कल्याणी पांडे के नेतृत्व में टीम पहुंची थी।
यह भी पढ़े- अतिक्रमण पर कार्यवाही के लिए स्पेशल-18 टीम
आठ पर स्टे, एक पर हुई कार्यवाही
कार्रवाई शुरू होने के पहले ही मकान के रहवासियों ने बताया कि उनके पास कोर्ट का स्टे आर्डर है। एसडीम के मांगने पर रहवासियों ने स्टे आर्डर दिखा दिया। आर्डर में आठ मकानों के नाम थे, लेकिन एक मकान का नाम स्टे आर्डर में शामिल नहीं था। अमले ने इस मकान को तोडऩे का काम शुरू किया तो मकान मालिक ने विरोध जताया इस दौरान पुलिस और मकान मालिक के बीच जमकर बहस हुई। एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि तहसीदार न्यायालय से निर्देश के बाद 9 मकानों को तीन दिन में खाली करने को कहा था। आठ मकानों पर स्टे होने से शेष एक मकान के आगे के हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।
Also read- गोवर्धन सागर अतिक्रमण: वीडी क्लॉर्थ मार्केंट तक पहुंची मुहिम
विरोध किया, सख्ती हुई तो समय मांगा
प्रशासन और नगर निगम की टीम के पहुंचने के बाद स्टे आर्डर वाले 8 मकानों को छोड़कर एक मकान पर कार्रवाई शुरू होना थी। इस दौरान मकान मालिक ने विरोध करते हुए कार्रवाई रोकने की मांग की। मकान मालिक और परिवार के सदस्य मकान से बाहर नहीं निकले तो पुलिस के द्वारा सख्ती करने पर मकान मालिक ने दो घंटे का समय सामान निकालने के लिए मांगा।
Also read- शहर की सबसे महंगी रजिस्ट्री: जानिये क्या है पूरा मामला
Also read- वित्तीय वर्ष की सरकारी स्कूलों की किताबे बेच दी अटाले में…
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
मध्यप्रदेश का गोवा बना हनुवंतिया टापू- जानिये क्यों है खास
आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार