सहारा इंडिया बैंक के एजेंट ने खाया जहर, मौत
– सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank) एजेंट खातेदारों द्वारा रुपए मांगने से था परेशान
उज्जैन। सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank) के एजेंट ने खातेदारों से परेशान होकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक सहारा बैंक एजेंट होने के साथ-साथ कम्प्यूटर आपरेटर भी था।
Also read- महाकाल का लड्डू प्रसाद होगा अब महंगा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंगोरिया निवासी योगेश पिता गोवर्धन सोनी 41 वर्ष ने सोमवार की दोपहर को घर में सल्फास खा ली। जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो योगेश गंभीर हालत में था, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनसे दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्ट के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। योगेश पिछले 10 वर्षों से सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank) में एजेंटी और कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता था।
Also read- आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक
खातेदारों से परेशान हो गया था
मृतक योगेश के परिजनों ने बताया कि उसने कई लोगों की सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank) में एफडी कराई और डेली कलेक्शन के रुपए भी जमा कराए थे। एफडी का समय पूरा होने पर अब वह लोग योगेश से रुपए वापस दिलाने की मांग कर रहे थे, जबकि सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank) डूब चुका है और उसके कुछ कार्यालयों से खातेदारों के किश्तों में रुपए लौटाने की प्रोसेस चल रही है। बैंक में रुपए जमा कराने वाले योगेश से रुपयों की मांग करते थे इसी के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया है।
Also read- डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
फेसबुक पर कहां लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना और खा लिया जहर
मंदिर में चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार
1 बोरी सोयाबीन देकर 10 बोरी का पैसे ले गया किसान