
आज का राशिफल: राशिफल 20 अक्टूबर 2023 (Horoscope 20 October 2023) और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 20 अक्टूबर 2023 और आज का पंचांग (Panchang) में पढ़ने को मिलेंगा।
यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां
पंचांग 20 अक्टूबर 2023
- दिनांक- 20 अक्टूबर 2023
- दिन- शुक्रवार
- विक्रम संवत- 2080
- शक संवत- 1945
- अयन- दक्षिणायन
- ऋतु- शरद
- मास- अश्विन
- पक्ष- शुक्ल
- तिथि- षष्ठी तिथि दोपहर 11:25 तक तत्पश्चात सप्तमी
- नक्षत्र- मूल रात्रि 08:41 तक उपरांत पूवार्षाढ़ा
- योग- अतिगण्ड योग 03:02 तक, उसके बाद सुकर्मा
- राहु काल- सुबह 10:46 से 12:30 तक
- सूर्योदय- 05:54
- सूर्यास्त- 05:45
- दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
- ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:54 से 05:42 तक
- निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:06 से 12:54 तक
- विशेष- षष्ठी के दिन तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-38)
यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक
शुक्र की वस्तुओं से स्नान
शुक्र का स्नान उपाय करते समय जल में बडी इलायची डालकर उबाल कर इस जल को स्नान के पानी में मिलाया जाता है. इसके बाद इस पानी से स्नान किया जाता है। स्नान करने से वस्तु का प्रभाव व्यक्ति पर प्रत्यक्ष रुप से पडता है, तथा शुक्र के दोषों का निवारण होता है। यह उपाय करते समय व्यक्ति को अपनी शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए, तथा उपाय करने कि अवधि के दौरान शुक्र देव का ध्यान करने से उपाय की शुभता में वृ्द्धि होती है। इसके दौरान शुक्र मंत्र का जाप करने से भी शुक्र के उपाय के फलों को सहयोग प्राप्त होता है।
शुक्र की वस्तुओं का दान
शुक्र की दान देने वाली वस्तुओं में घी व चावल का दान किया जाता है. इसके अतिरिक्त शुक्र क्योकि भोग-विलास के कारक ग्रह है, इसलिये सुख- आराम की वस्तुओं का भी दान किया जा सकता है। मानव -श्रंगार की वस्तुओं का दान भी इसके अन्तर्गत किया जा सकता है। दान क्रिया में दान करने वाले व्यक्ति में श्रद्धा व विश्वास होना आवश्यक है. तथा यह दान व्यक्ति को अपने हाथों से करना चाहिए. दान से पहले अपने बडों का आशिर्वाद लेना उपाय की शुभता को बढाने में सहयोग करता है।
यह भी पढिये- श्रापित दोष परिणाम
राशिफल 20 अक्टूबर 2023
मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन घटनाओं से भरा रहेगा और आपको किसी अप्रत्याशित घटना के लिए तैयार रहना है ेआपको कई दिशायों में सक्रिय रहना पड़ेगा लेकिन सकारात्मक बने रहेंगे। आप नयी उर्जा एवं वास्तविकता से परिपूर्ण सार्थक योजनायें पेश करेंगे ेअपनों को भी इनमे शामिल करें। आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी।
वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आप हंसी-मजाक के मूड में रहेंगे। अपनी इस विशेषता को बनाएं रखें जो आपको मुश्किल समय में भी चिंतामुक्त रखती है। आप अपनी सक्रिय प्रवृति के कारण एक बिजनेस डील हासिल करने में कामयाब होंगे। कोई आपसे प्रोत्साहन चाहता है, उसके मेंटर बन जाएँ अपने करीबियों के साथ अच्छा वक़्त गुजरेगा े मछली खाते हुए सावधान रहें।
मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आप आज अनजाने तथ्यों के साथ सहज महसूस नही करेंगे। इसलिए आप प्रयोग ना करते हुए जानी झ्रपहचानी राहों पर ही आगे बढने की कोशिश करेंगे। आपके सामने नए अवसर आयेंगे, लेकिन आप उनमे से भी उसी को चुनेंगे जिससे आप भली-भांति परिचित हैं। इस समय का उपयोग अपना पिछला बचा हुआ काम निपटाने के लिए करें।
कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आप बिना किसी कारण के जिद्दी बने रहेंगे और सबके कहने तथा अपने खुद के मन की भी नही सुनना चाहते। आपको यह समझना है की इस रवैये से आपको कुछ हासिल नही होगा। आपको अपनी वर्तमान समस्याओं से पार पाने के लिए अपने दिल और दिमाग को खुला रखना होगा।
यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति
सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आज आप नए दोस्त बना सकते हैं और नए काम हाथ में ले सकते है। हमेशा की तरह अपने आप में यकीन बनाये रखें। इससे आप अपने लिए हर तय मंजिल तक पहुच पायेंगे। भविष्य की योजनायें बनाने के लिए बहुत अच्छा समय है, लेकिन वित्तीय स्थिति का ध्यान रखें, जरुरत पड़ने पर ही खर्च करें।
कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आप पिछले कई दिन से बेचैन और नाखुश सा अनुभव कर रहें हैं लेकिन आज आपका रुख इस समस्या को और अधिक गंभीरता से लेने का है। आपको यह जानना है कि इस समस्या की जड़ क्या है, आज का दिन इस काम के लिए सबसे बेहतर है। लम्बे समय से उपेक्षित कुछ कामो की योजना बनाने के लिए भी अच्छा दिन है।
तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आज आपके विचार उलझे और बिखरे हुए से हैं। आप एक साथ बहुत सारी बातों के बारे में सोच रहे हैं। इसका परिणाम यह होगा की आज कोई भी काम पूरा नही कर पायेंगे। ध्यान को केन्द्रित रखने की जरुरत है। थोडा सा मानसिक अभ्यास करें और दूसरों से सलाह ना लें क्योंकि अलग-अलग सलाह से आप और भी उलझते जायेंगे।
वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आप अपने आस पास बदलाव लाने के लिए उत्साह से भरे हैं। लेकिन आपके लिए शांति से बैठकर यह सोचना अच्छा रहेगा कि क्या बदलाव की कोई जरुरत भी है? अब जबकि आप अपनी परियोजनाओं को आगे बढाने की तैयारी कर रहे हैं, बेहतर होगा कि आप ये परियोजनाएं अपने लिए किसी और को चुनने दें। आप आज दृढ निश्चय से भरे रहेंगे।
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपको अपना अधूरा काम समय पर पूरा करने के बहुत से मौके मिलेंगे। आपकी दूसरी परेशानियां भी तुरंत दूर हो जायेंगी, उनके बारे में चिंता ना करें। आज अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करें क्योकि आपको आज के अपने सब कामों में सफलता मिलेगी। आप अपने किसी करीबी से सलाह ले सकते हैं।
मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज अप्रत्याशित रूप से काफी खर्च हो सकता है। आप कोई ऐसी चीज खरीद सकते हैं जिसकी आपको जरुरत नही है लेकिन आपको अच्छी लगती है, इससे आपकी वित्तीय स्थिति काफी प्रभावित भी होगीे अपनी इस खर्च करने की प्रवृति पर नियंत्रण रखें तो दिन शांति से गुजर जाएगा। आपको आज कुछ नयी वित्तीय योजनायें भी पता चलेंगी।
कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपके मन में कुछ ऐसा चल रहा है जिससे आप परेशानी महसूस कर रहे हैं, आप पिछली कुछ बातों के बारे में सोचकर परेशान हैं। अपने किसी करीबी दोस्त या सम्बन्धी के साथ अपनी भावनाएं बांटिये, आपको काफी अच्छा महसूस होगा। ये सारी घटनाएँ आपको मजबूत बनाने के लिए हैं।
मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और आज आपको इसके लिए कई अच्छी संस्थाओं से प्रस्ताव भी मिलेंगे। छात्रवृति भी मिल सकती है। कोई आपका फायदा उठाने की ताक में है, प्रारम्भिक व्यवस्था करते हुए और सूचनाएं एकत्र करने में सावधान रहें।
यह भी पढ़े- जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…