अपना उज्जैनप्रदेशभारत

State Bank Manager के साथ 25 लाख से अधिक की ठगी

सावधान: स्पेलिंग बदलकर अब ऐसे होती है धोखाधड़ी

अगर आप सोशल मीडिया (social media) का उपयोग कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (online transaction) से लेकर खरीदी करते है तो सावधान रहे, क्योंकि अब शातिर ठग स्पेलिंग (spelling) में बदलाव कर आसानी से आपकों ठगी का शिकार बना सकते है। एक ऐसा ही मामला भोपाल में सामने आया है, जहां स्पेलिंग में बदलाव कर स्टेट बैंक (State bank) के मैनेजर को ठगों ने 25 लाख 96 हजार रूपये ठग लिये। हम आपकों बताते है शातिर ठगों का तरीका कुछ इस प्रकार होता है।

Also read- WhatsApp पर जल्द मिलेगा Instagram and Facebook मैसेंजर जैसा फीचर

भोपाल स्टेट बैंक (State bank) मैनेजर दर्शन दागी को एक ई-मेल आया, जिसमें तीन बैंक अकाउंट नंबर (bank account number) लिखे थे, इसके बाद शातिर ठग ने मैनेजर दर्शन दानी को फोन लगाया और खुद को सुराना मोटर्स मालिक राजेश सुराना बताकर बैंक मैनेजर को कहां कि इन खातों में 25 लाख 96 हजार रूपये तत्काल डाल दिजिये। चूंकि राजेश सुराना प्रतिष्ठित व्यक्ति है, इसलिए (State bank) मैनेजर भेजे गए ई-मेल और फोन कॉल पर यकिन करते हुए पैसे दिये गये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये।

Also read- लेनदेन के विवाद में रात को दी धमकी ओर सुबह मार दी गोली

मैसेज मिला तो पता चला

सुराना मोटर्स के मालिक राजेश सुराना के खाते से जैसे ही बड़ी मात्रा में एक साथ 25 लाख 96 हजार रूपये बारी-बारी से ट्रांसफर होने के मैसेज पहुंचे तो वह भी दंग रह गये और उन्होंने तत्काल (State bank) मैनेजर को संपर्क किया, तो बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि आपने ही अपने ई-मेल आईडी से मेल भेजा था और फोन किया था। जब उक्त मेल को चेक किया गया तो उसमें पता चला कि O (ओ) की जगह शातिर ठगों ने 0 (जीरो) लगा दिया और सेम मेल आईडी बनाकर फर्जी मेल और फोन किया था। जांच में पता चला कि राजेश सुराना की ई-मेल आईडी से ही मिलती-जुलती आईडी बनाई गई थी, जिसमें दो शब्द इधर से उधर किए गये थे।

Also read- यूक्रेन में फंसे उज्जैन के बच्चे पहुँचे भारत

सायबर क्राईम के जरिये बनाते है शिकार

सायबर से जुड़े जानकारों की माने तो वर्तमान में आॅनलाईन ठगी की वारदाते सबसे ज्यादा हो रही है। सायबर क्राईम को अंजाम देने वाले शातिर एक शब्द में हेराफेरी कर किसी भी ब्रांडेड कंपनी के नाम का उपयोग कर उसके जैसी दिखने वाली साईड बनाकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे है, वहीं कुछ शातिर लोगों को मोबाईल पर विभिन्न प्रकार के आॅफर से लेकर लॉटरी और नगद ईनाम का लालच देकर लिंक पर क्लिक करने का कहकर भी ठगी को अंजाम दे रहे है।

Also read- दुष्कर्म के आरोपी सब इंस्पेक्टर पर 5 हजार का ईनाम

ऑनलाइन वेबसाईड बनाकर ठगी

साइबर क्राईम (cyber crime) करने वाले शातिर कई बड़ी ऑनलाइन कंपनी जिससे लोग सामान खरीदते है, उनके जैसी फेक वेबसाईड बनाकर ठगी करते है, उदाहरण के लिए amazon के O अक्षर को हटाकर 0 (जीरो) लगा देते हैं और उस नाम से बनी फेक बेबसाइट के जरिये लोगों को निशाना बनाते है। नए कस्टमर्स जब इंटरनेट पर अमेजन (amazon) तलाशते हैं तो उन्हें फेक यानी जीरो वाला साइट भी मिल जाती है। ऐसी फर्जी वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान का ऑप्शन देकर जैसे ही लोग ऑनलाइन पेमेंट करते है, उनके खाते से पैसा तो चला जाता है, लेकिन उनको खरीदा हुआ सामान नही मिलता है।

Also read- NRI ने महिला को बुलाया US, मना किया तो करने लगा बदनाम

Also read- PM Narendra Modi ने किया इंदौर में एशिया के सबसे बड़े CNG plant का लोकार्पण

पढ़िए ख़बरें-

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram  और WhatsApp से…

सहकारी सोसायटी प्रबंधक के घर EOW का छापा: सैलरी 18 हजार और संपत्ति करोड़ों की…

राजस्थान से उज्जैन आ रही बारातियों से भरी कार नदी में गिरी: दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत

Valentine day पर दुल्हा-दुल्हन सहित चार की दर्दनाक मौत

Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist – पढ़िये पूरी खबर

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker