PM Vani Scheme- उचित मूल्य दुकानों पर अब राशन के साथ मिलेंगा वाई-फाई डाटा, प्रदेश में उज्जैन से हुई शुरूआत
– उचित मूल्यदुकान पर पीएम वाणी (वाई-फाई) सेवा का हुआ शुभारंम्भ
उज्जैन। पीएम वाणी योजना (PM Vani Scheme) अंतर्गत दूरसंचार विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर हाईस्पीड वाई-फाई नेट कनेक्टिविटी की सेवाएं आम नागरिको हेतु निर्धारित दर पर अब उपलब्ध हो सकेगी जिसके लिए उचित मूल्य दुकान को पब्लिक डाटा आफिस (पीडीओ) बनाया जा रहा है एवं इसकी रेंज के आसपास के 300 मीटर एरिया में जरूरत मंद रजिस्ट्रड होने के बाद वाई-फाई व इंटरनेट का उपयोग आसानी से कर सकेंगे।
Also read- श्रावण मास की पहली सवारी: चांदी की पालकी सवार होकर निकले राजाधिराज महाकाल
केन्द्र एवं राज्य सरकार पीएम वाणी योजना (PM Vani Scheme) के तहत सरकारी राशन दुकानो के संचालको को वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने के लिए प्रेरित कर रही है, जिससे लोगो को सस्ती दरो पर डाटा इंटरनेट मिल सके और सरकारी राशन दुकान संचालको को अतिरिक्त आय भी हो सके तथा डिजिटल इण्डिया को बढावा दिया जा सके, इसकी शुरूआत मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित अब्दालपुरा की कण्ट्रोल दुकान से प्रारंभ की गई है।
Also read- उफनते नाले पर बही बोलेरो: सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल
कलेक्टर ने किया शुभारंभ
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा अब्दालपुरा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान संतपरमहंस उपभोक्ता भण्डार पर पीएम वाणी योजना (PM Vani Scheme) (वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस) का शुभारंम्भ किया। उन्होंने विक्रेता घनश्याम पंवार से आवश्यक सेटअप की व्यवस्था उससे होने वाली आय व आमजन को डाटा उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी ली ।
Also read- भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
इंटरनेट स्पीड अच्छी मिल रही सुविधा
पीएम वाणी योजना (PM Vani Scheme) में रजिस्ट्रड उपभोक्ता रवि गोयल से कलेक्टर ने चर्चा की जिसमें रवि द्वारा बताया गया कि उसने 10 रुपए प्रतिदिन का इंटरनेट डाटा अपने मोबाईल पर पीएम वाणी में रजिस्ट्रेशन कर के प्राप्त किया है एवं वाई-फाई सेवा से इंटरनेट स्पीड बहुत अच्छी मिल रही है एवं अब मेरी आवश्यक अनुसार प्रतिदिन इंटरनेट डाटा पीएम वाणी वाई-फाई सेवा से प्राप्त कर सकता हूं।
Also read- PM Kisan khad Yojana: किसानों को खाद के लिए मिलेंगे 11 हजार रुपए
प्रदेश की पहली कंट्रोल दुकान
जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि कंट्रोल दुकान प्रदेश की पहली कंट्रोल दुकान है जिस पर पीएम वाणी वाई-फाई सेवा शुरू की गई है तथा अन्य दुकानों को भी चिन्हित किया गया। पीएम वाणी के डाटा ऐयर मेक्सटेक के निर्देशक घनश्याम सिंह राठौर द्वारा कलेक्टर को पीएम वाणी वाई-फाई सेवा लगाये गये मॉडेम मेडइन इण्डिया का बना होने, 300 मीटर तक वाई-फाई सेवा उपलब्ध होने एवं पीडीओ अंतर्गत कण्ट्रोल के विक्रेता एक ही ब्राड बेंड इंटरनेट कनेक्शन एक से अधिक हॉटस्पॉट लगाकर दुकानदार को व्यापार एवं आय का नया स्त्रोत मिलेगा।
Also read- प्रधानमंत्री आवास योजना: 2024 तक सबके होंगे पक्के आवास
रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेंगी सुविधा..
प्राप्त आय में 70 फीसदी विक्रेता स्वयं को एवं 30 फीसदी सरकार को देना पडेगी एवं आमजन को भी सस्ता इंटरनेट डाटा उपलब्ध हो सकेगा तथा इसके लिए किसी भी तरह के लायसेंस की जरूरत होगी ना ही कोई टेक्स देना पडेगा केवल विक्रेता को अपनी दुकान पर इंटरनेट कनेक्षन लेना होगा। विक्रेता घनश्याम द्वारा बताया गया कि वाई-फाई शुरू होते ही अभी तक पैंतीस उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क किया।
Also read- Atal Pension Yojana में 60 वर्ष के बाद मिलेंगी पेंशन, ऐसे करे आवेदन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tubeजानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebookपेज, Telegram और WhatsApp से…
जॉब अलर्ट…
क्या है मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, कैसे मिलेंगा लाभ और कैसे करे आवेदन