उफनते नाले पर बही बोलेरो: सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल
उज्जैन। ग्राम बलोदा के समीप बनी पुलिया पर एक बोलेरो (bolero) वाहन चालक की लापरवाही के कारण बह गई। वह तो भगवान का शुक्र है कि समय रहते बोलेरो (bolero) में सवार तीनों लोगों ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचा ली। लगातार हो रही बारिश से सोमवार सुबह से ही उक्त नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में ग्राम बालोदा के नाले में पानी बढ़ने के बाद पुल से गाड़ी निकालने की कोशिश में यह हादसा हुआ।
Also read- उज्जैन नगर निगम में फिर भाजपा का कब्जा: महापौर सहित 37 पार्षद जीते
Also read- भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिदपुर से उज्जैन जा रहे झारडा के पास पिपल्याधूमा के रहने वाले तीन लोगों ने बोलेरो (bolero) को पुलिया से निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी देख रुक गए। पुलिया पर पानी का बहाब तेज होने के दौरान बोलेरो अचानक बंद हो गई, तभी पानी का स्तर भी बढ़ने लगा। ऐसे में उसमें सवार लोग बाहर निकल गए। कुछ ही देर में देखते ही देखते बोलेरो पानी में बह गई। जो कुछ समय बाद पानी के प्रवाह में आगे बढ़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो (bolero) में 3 लोग सवार थे। नाले में बारिश का पानी बढ़ने से महिदपुर से जैथल हो कर उज्जैन पहुंच मार्ग बंद हो गया।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी, तोल कांटे पर सोयाबीन तुल रही कम
कोट मोहल्ला में हुआ टंकी ब्लास्ट: 6 लोग घायल