मावठे की बारिश ने भीगो दिया शहर को, ठंड बढ़ी
शुभारंभ के साथ ही हस्तशिल्प मेले की रंगत बारिश ने खराब की
उज्जैन। मावठे के बादलों का डेरा बुधवार सुबह से ही छाया हुआ था। दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए। वहीं शाम को बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। मावठे की इस बारिश ने शहर में अलाव जलवा दिए। बुधवार शाम को हस्त शिल्प मेले के शुभारंभ के बाद से ही बारिश का दौर शुरू हुआ तो गुरूवार को सुबह 9 बजे बाद तेज हो गया। बारिश के कारण शहर की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मावठे की बारिश का दौर शुक्रवार को भी रहेगा।
Also read- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
बुधवार को दिनभर बादलों की ओट में छिपे सूरज के दर्शन नहीं होने से मौसम में ठंडक बनी हुई थी। देर शाम से हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ तो रात तक जारी रहा। इधर गुरूवार को सुबह 9 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। लिहाजा लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि ठंड में स्वेटर पहने या रेनकोट। मावठे की इस बारिश से शहर के नीचले इलाकों में पानी जमा हो गया था। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।
Also read- दुल्हन को कमरे में बंद कर लगा ली फांसी
तापमान में आई गिरावट
मावठे की बारिश के कारण अचानक तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। रात के तापमान में दो डिग्री गिरावट आई तापमान 15 डिग्री पर पहुंच गया था। वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री पर रहा। इसमे 4.5 डिग्री की गिरावट आई। मौसम परिवर्तन के कारण वृद्ध जन और छोटे बच्चों के स्वस्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है।
Also read- भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना
अस्त-व्यस्त हुआ हस्त शिल्प मेला, कीचड़ फेला
बुधवार शाम से शुरू हुए 12 दिवसीय हस्त शिल्प मेले में अभी लोग भी नहीं पहुंचे थे कि हल्की बारिश और गुरूवार सुबह से शुरू हुई तेज बारिश ने कीचड़ फेलाकर रंगत ही बिगाड़ दी। शुभारंभ के बाद मेला जमाने लगा था कि बारिश के कारण अस्त-व्यस्त हो गया। ऐसे में मेले के लिए देश भर से आए व्यापारियों के चेहरे पर मायुसी छा गई। कारण है कि लाखों रूपए का माल लेकर अच्छे व्यापार की उम्मीद में 12 दिवसीय मेले के लिए व्यापारी पहुंचे थे, लेकिन मावठे की बारिश ने व्यापार पर पानी फेर दिया।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी
कलेक्टर ने कहा ठंड बढ़ गई है, अलाव भी जलाएं
शनिचरी अमावस्या 4 दिसम्बर को है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी के नवग्रह मन्दिर पर एकत्रित होंगे एवं स्नान पूजन करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने गुरूवार को त्रिवेणी शनि मन्दिर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है। कलेक्टर ने पर्याप्त संख्या में चलित शौचालय, पीने के पानी के टेंकर की व्यवस्था करने तथा इनके लिए स्थान-स्थान पर संकेतक लगाने को कहा है। ठण्ड के मद्देनजर अलाव जलाने के निर्देश भी दिए है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बैरिकेटिंग की व्यवस्था, घाट पर प्रवेश एवं निर्गम, मन्दिर में दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, एडीएम संतोष टैगोर, एएसपी रवीन्द्र वर्मा, अमरेंद्र सिंह, एसडीएम गोविंद दुबे, कल्याणी पाण्डेय एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Also read- श्री मिष्ठान की मलाई पेड़ा, मावा कतली तो अपना स्वीट्स की बर्फी फेल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल
उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन
महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण