दुल्हन को कमरे में बंद कर लगा ली फांसी
– 4 दिन पहले हुई थी शादी, दूसरी मंजिल पर लटका मिला युवक
उज्जैन। एक युवक की शादी को अभी चार दिन ही हुए थे और उसने अज्ञात कारणों अपनी पत्नी यानि दुल्हन को कमरे में बंद किया और दूसरी मंजिल पर स्थित चढ़ाव के टावर पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also read- भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना
पुलिस के अनुसार विजय कुमार पिता गणेशचंद कुमावत 23 वर्ष निवासी बरखेड़ी मान थाना विजयगंज मंडी की 28 नवंबर को रिंगनोद धरमपुरी में शादी हुई थी। देर रात विजय ने खाना खाया और पत्नी मंजू के साथ कमरे में चला गया, लेकिन जब देर रात करीब 2.30 बजे दुल्हन मंजू की नींद खुली तो उसने देखा कि विजय नही है। तो उसने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था।
Also read- श्री मिष्ठान की मलाई पेड़ा, मावा कतली तो अपना स्वीट्स की बर्फी फेल
दुल्हन की मां ने खोला दरवाजा
जब दरवाजा बाहर से बंद मिला तो दुल्हन मंजू ने जोर-जोर से आवाज लगाना शुरू किया, आवाज सुनकर विजय की मां कृष्णाबाई कमरे के पास पहुंची और बाहर से लगा दरवाजा खोला, तब उसने विजय के कमरे में नही होने की जानकारी दी, फिर दोनों सास-बहू विजय को ढूंढने लगी, तो विजय का शव दूसरी मंजिल के टॉवर पर लटका हुआ दिखाई दिया।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी
कारण अज्ञात, आज आने वाले थे मेहमान
विजय ने किन कारणों के चलते अपनी दुल्हन को कमरे में बंद कर फांसी लागकर आत्महत्या की है, इसका खुलासा नही हो पाया है, लेकिन मृतक के परिजनों ने बताया कि दुल्हन मंजू को लेने के लिए आज उसके मायके वाले आने वाले थे। परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही थी। हालांकि पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है।
Also read- मध्यप्रदेश में उज्जैन पुलिस नंबर-1
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल
उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन
महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण
इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी
यातायात नियम तोड़ा तो नाम होगा सार्वजनिक
सटोरिये फूलवानी पर पुलिस ने की कमरतोड़ कार्यवाही
भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का