श्री मिष्ठान की मलाई पेड़ा, मावा कतली तो अपना स्वीट्स की बर्फी फेल
– श्री मिष्ठान, अपना स्वीट्स आधा दर्जन से अधिक दुकानों के सैंपल फेल
– 145 सैंपलों में से 15 सैंपल अमानक स्तर के अब तक 7 पर हुई कार्यवाही
उज्जैन। शहर के प्रतिष्ठित श्री मिष्ठान (Shri Mitthan) और अपना स्वीट्स (Apna Sweets) सहित आधा दर्जन से अधिक दुकानों से लिये गये सैंपल अमानक स्तर के पाये गये है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जांच के लिए जो सैंपल भेजे थे, उनमें से 15 सैंपल फेल पाये गये है। जिनमें श्री मिष्ठान की मावा कतली तो अपना स्वीट्स की बर्फी भी शामिल है।
Also read- मध्यप्रदेश में उज्जैन पुलिस नंबर-1
खाद्य निरीक्षक बसंत दत्त शर्मा के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टीमों ने द्वारा 1 अक्टूबर से 27 नवंबर 2021 के बीच विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य वस्तुओं के 95 सैंपल लिये थे, जिन्हें जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भेजा गया था। पुराने और नये सैंपल सहित लगभग 145 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है, जिनमें से 15 सैंपल फेल (अमानक स्तर) के पाये गये है। इसमें से मिलावटी खाद्य पदार्थों के 7 प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिए हैं।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी
इनके सैम्पल हुए फेल
सूत्रों के अनुसार श्री मिष्ठान भंडार अमरसिंह मार्ग फ्रीगंज के मलाई पेड़ा एवं मावा कतली, अपना स्वीट्स देवास रोड की बर्फी, यथार्थ एजेंसी अमरसिंह मार्ग फ्रीगंज की मावा कतली एवं बूंदी लड्डू, श्री महाकाल ट्रेडिंग कंपनी दानीगेट की हींग, गोंद, गेहूं का आटा, माहेश्वरी ट्रेडर्स महात्मा गांधी मार्ग नागदा का बेसन और फन एंड फूड नागझिरी देवास रोड की रोस्टेड ब्रेड स्वीटनर सेकरीन में अमानकता पाई गई है। इनके खिलाफ अब विभाग के नियम और प्रक्रिया अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Also read- उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
यह होती है कार्यवाही…
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लिए जाने वाले सैंपलों की रिपोर्ट फेल (अमानकता) होने पर दो प्रकार की कार्यवाही होती है। सैंपलों की रिपोर्ट मानक स्तर में कमी पाए जाने पर संबंधित संस्थान को नोटिस जारी कर सैंपलों की पुन: जांच करने का अवसर दिया जाता है, लेकिन जब सैंपल दोबारा से फेल होता है तो जुमार्ने योग्य प्रकरण को एडीएम न्यायालय और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मिलावट पदार्थों के जैसे मामले न्यायालय में प्रस्तुत किए जाते है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन
महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण
इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी
यातायात नियम तोड़ा तो नाम होगा सार्वजनिक
सटोरिये फूलवानी पर पुलिस ने की कमरतोड़ कार्यवाही
भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का