अपना उज्जैनप्रदेश

Mangalnath Temple में कर्मचारियों के बीच मारपीट

उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर (Mangalnath Temple) में सोमवार को मंदिर प्रबंध समिति के दो कर्मचारियों के बीच जमकर लातघूसे चले, इस दौरान मंदिर समिति कार्यालय में तोड़फोड़ भी हुई। जिससे मंदिर में मौजूद श्रद्धालु घबरा गये। मंगलनाथ मंदिर में हुए इस विवाद का वीडियों सोशल मीडिया पर भी चल रहा है। घटना के बाद एसडीएम ने विवाद करने वाले कर्मचारियों के मंदिर में आने पर रोक लगा दी है।

Also read- स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की ओर बढ़ते निगम के कदम

भात पूजा के लिए प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर (Mangalnath Temple) में रोज देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजन और मंगल के दोष निवारण के लिए भात पूजन करवाने आते हैं। भात पूजन के लिए शासन द्वारा शुल्क तय कर रखा है, जिसे मंदिर प्रबंध समिति लेती है। पूजन खत्म होने के बाद मंदिर समिति के कर्मचारी ओम ठाकुर और दिलीप गुप्ता के बीच राशि के मिलान को लेकर बहस शुरू हुई और कुछ ही देर में यह बहस मारपीट और तोड़फोड़ में बदल गई।

Also read- Valentine day पर दुल्हा-दुल्हन सहित चार की दर्दनाक मौत

कांच टूटे और घायल भी हुए

मंगलनाथ मंदिर (Mangalnath Temple) में पहली बार ऐसा विवाद देखने को मिला, जब मंदिर समिति के कर्मचारी आपस में हाथापाई करने लगे। दिलीप गुप्ता और ओम ठाकुर नामक इन कर्मचारियों ने विवाद के दौरान मंदिर समिति में भी तोड़फोड़ की, जिससे दोनों को चोट आई। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग किया। हंगामे का शोर सुनकर अन्य पुजारी व कर्मचारी भी कार्यालय पहुंचे, जहां काफी देर बाद मामले को शांत करवाया गया।

Also read- नये शहर के निर्माण में उज्जैन विकास प्राधिकरण एक महत्वपूर्ण संस्था- यादव

कंप्यूटर से रसीद बनाना बंद

मंगलनाथ मंदिर (Mangalnath Temple) के पुजारी अक्षय भारती ने बताया मंदिर में वर्तमान में श्रद्धालुओं से लिए जाने वाले शुल्क की मैन्युअल रसीद दी जा रही है, जिसे लेकर कई बार संदेह जताया जा चुका है। जबकि इससे पहले कंप्यूटर से निकालकर रसीद दी जाती थी। इसका फायदा यह था कि राशि का हिसाब रखने में आसानी और पारदर्शिता होती थी वहीं मंगलनाथ मंदिर (Mangalnath Temple) में आने वाले श्रद्धालुओं को भी विश्वास रहता था कि जो पैसा उनके द्वारा दिया गया है, वह मंदिर समिति के पास ही जा रहा है।

Also read- फिन स्विमिंग वर्ल्ड कप में उज्जैन के यश तिवारी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

व्यवस्थाएं भी बिगड़ी

इधर मंगलनाथ मंदिर (Mangalnath Temple) से जुड़े पुजारियों का कहना है कि मंदिर की व्यवस्थाएं लगातार बिगड़ रही है। मंदिर का आरओ बंद है, जिससे श्रद्धालुओं को पीने का पानी नही मिल पा रहा है, वहीं साफ-सफाई व्यवस्था भी ध्वस्त हुई है। इसके अलावा जिस कर्मचारी को कलेक्टर ने दंडित कर हटाया था, उसे पुन: मंदिर में आपस काम पर रख लिया गया है, जिस पर कई श्रद्धालुओं और पुजारियों ने अभद्रता के आरोप पूर्व में लगाये थे। मंदिर की शासकीय प्रबंध व्यवस्था में सुधार की जरूरत है।

Also read- नगर निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा

इनका कहना है

मंगलनाथ मंदिर (Mangalnath Temple) में हुई घटना के समय मैं मौजूद नहीं थे इसलिए विवाद के कारण का पता नहीं चला है, फिलहाल दोनों कर्मचारियों के मंदिर आने पर रोक लगा दी गई है, वहीं मामले की जांच करवाई जा रही है।
कृष्णकुमार पाठक,प्रशासक- मंगलनाथ मंदिर समिति

Also read- RSS प्रमुख मोहन भागवत और विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष 22 को आयेंगे उज्जैन

Also read- शिशु सदन बना गरीब बच्चों की शिक्षास्थली- देखे वीडियों भी

पढ़िए ख़बरें-

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

ट्रक ने 16 गायों को रौंदा, 12 की मौत

लड़की हूं, लड़ सकती हूं वाला कांग्रेस का पोस्टर हुआ खाली

प्रियंका गांधी से शर्लिन चोपड़ा का सवाल- कॉलेज में बिकिनी पहनने की है अनुमति.?

 हिजाब विवाद: उज्जैन में सांप्रदायिक महौल बिगाड़ने की साजिश

तिरूपति ड्रीम्स कालोनी में चल रहा था सैक्स रैकेट

अधिनियम ताक में रखकर टाईम कीपर बन गया प्रभारी फायर ऑफिसर

सनातन परंपरा के संत रामानुजाचार्य स्वामी का पहला भव्य मंदिर

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker