अपना उज्जैन

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की ओर बढ़ते निगम के कदम

उज्जैन। नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) की मार्गदर्शिका के अनुसार नागरिक सहभागिता घटक अनुसार स्वच्छ रैंकिंग (होटल, स्कूल, अस्पताल, बाजार, कार्यालयों, आरडब्ल्यूए) इत्यादि स्वच्छता के आधार पर रैंकिंग का आयोजन किया गया था।

Also read- Valentine day पर दुल्हा-दुल्हन सहित चार की दर्दनाक मौत

जिसमें अस्पतालों में प्रथम तेजनकर हास्पिटल, द्वितीय संजिवनी, तृतीय पुष्पामिशन, विद्यालय में शास. उ.मा.वि. दौलतगंज खिलचीपुर, द्वितीय केन्द्रीय विद्यालय, तृतीय आक्सफोर्ड जुनियर कॉलेज देवास रोड़, मोहल्ला समिति में सी 21, द्वितीय मंछामन समिति, तृतिय मोदी गली समिति, मार्केट एसोसिएशन में प्रथम कॉसमास मॉल, द्वितीय वीडी क्लाथ मार्केट, तृतिय छत्रीचौक, होटल प्रथम अंजुश्री, द्वितीय अबिका होटल, तृतीय श्रीगंगा।

Also read- नये शहर के निर्माण में उज्जैन विकास प्राधिकरण एक महत्वपूर्ण संस्था- यादव

शासकीय कार्यालय में प्रथम आयकर विभाग, द्वितीय स्मार्ट सिटी कार्यालय, तृतीय एमपी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड एंव हाकर्स झोन में प्रथम तरणताल, द्वितीय चौपाटी फ्रीगंज, तृतीय कॉसमास मॉल हाकर्स झोन रहें। स्वच्छता रैकिंग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिष्ठानों का सम्मान नगर निगम आयुक्त द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

Also read- फिन स्विमिंग वर्ल्ड कप में उज्जैन के यश तिवारी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

सम्मान समारोह में आयुक्त द्वारा विजेताओं से स्वच्छता के संबंध में फीडबैक लेते हुए प्रतिष्ठानों के सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुए कहां कि अन्य प्रतिभागी भी अपने प्रतिष्ठानों पर सफाई व्यवस्था रखे जिससे आप भी पुरूस्कृत हो सके साथ ही अन्य नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

Also read- नगर निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने पकड़ा

प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

उज्जैन। स्वच्छता की नई तकनिकी को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ इनोवेशन टेक्लोलॉजी चैलेंज में 17 प्रतिभागियों द्वारा भागीदारी की गई थी जिसमें चयन समिति द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से तकनिकी का अवलोकन किया जाकर प्रतिभागियों का चयन किया गया जिनमे से तीन प्रतिभागियों को चयनित किया जाकर नगर निगम आयुक्त द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मान निधि दी गई।

Also read- RSS प्रमुख मोहन भागवत और विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष 22 को आयेंगे उज्जैन

स्वच्छ इनोवेशन टेक्लोलॉजी चैलेंज में प्रथम पुरूस्कार आदेश जैन ब्रिलसेन्स स्टार्ट अप स्मार्ट गार्वेज कलेक्शन सिस्टम (पुरूस्कार राशि 50 हजार), द्वितीय दिपेश सोनार, पोलेटेक्निक कॉलेज द्वारा हस्तचलित रोड़ डस्ट क्लिनर मशिन (पुरूस्कार राशि 30 हजार), तृतीय अनुष्का गोयल, स्मार्ट ट्रेश कलेक्शन सिस्टम (पुरूस्कार राशि 20 हजार) से सम्मानित किया गया।

Also read- ट्रक ने 16 गायों को रौंदा, 12 की मौत

Also read- शिशु सदन बना गरीब बच्चों की शिक्षास्थली- देखे वीडियों भी

पढ़िए ख़बरें-

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

लड़की हूं, लड़ सकती हूं वाला कांग्रेस का पोस्टर हुआ खाली

प्रियंका गांधी से शर्लिन चोपड़ा का सवाल- कॉलेज में बिकिनी पहनने की है अनुमति.?

 हिजाब विवाद: उज्जैन में सांप्रदायिक महौल बिगाड़ने की साजिश

तिरूपति ड्रीम्स कालोनी में चल रहा था सैक्स रैकेट

अधिनियम ताक में रखकर टाईम कीपर बन गया प्रभारी फायर ऑफिसर

सनातन परंपरा के संत रामानुजाचार्य स्वामी का पहला भव्य मंदिर

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker