बिजली बिल ने दिया उपभोक्ताओं को झटका
– हीरामिल चाल के रहवासियों ने एमपीईबी का ऑफिस घेरा
– 5 हजार से 25 हजार तक का बिल आया
उज्जैन। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं (consumers) को दिये जा रहे मनमाने बिजली बिल (Electricity bill) से अब लोगों की जेब पर झटका लगना शुरू हो गया है। यहीं कारण है कि आये दिन विद्युत मंडल कार्यालयों पर घेराव और विरोध प्रदर्शन देखने को मिलने लगे है। गुरूवार को भी खेड़ापति झोन पर हीरामिल की चाल के लोगो ने जिला कांग्रेस के कार्यकतार्ओं के साथ पहुंचकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े- Smart City में PDMC नही कर रही स्मार्ट वर्क
हीरामिल की चाल के रहवासियो की मांग थी कि उनके घर पर 5000 से लेकर 25 हजार तक का बिल उन्हें थमाया गया और अब कुर्की नोटिस भी भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हीरामिल की चाल निवासियों के बिजली बिल बकाया होने पर तहसीलदार और विद्युत कंपनी द्वारा कुर्की नोटिस जारी किए गए हैं। रहवासियों का कहना है कि उन्हें सरल बिजली बिल योजना मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना का लाभ मिला हुआ है। इसमें 200 रुपये प्रतिमाह विद्युत बिल जमा करने का निर्णय हुआ था। इसके बावजूद विद्युत कंपनी ने बिल की बकाया राशि दशार्ते हुए संपत्ति कुर्की के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़े- वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने अपने बेटे प्रवीण पर लगाये गंभीर आरोप
आक्रोशित होकर किया घेराव…
विद्युत मंडल (electric board) द्वारा दिये जा रहे मनमाने बिलों से नाराज होकर हीरामिल की चाल रहवासियों ने खेड़ापति झोन का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता विक्की यादव सहित रवि राय भी उपस्थित रहे। हीरा मिल की चाल निवासी मंजू ने बताया कि हमारे घर का बिल 5000 आया है किसी किसी के 20 हजार से लेकर 50 हजार तक के बिल थमाये गए है। इधर कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबो को परेशान किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश का गोवा बना हनुवंतिया टापू- जानिये क्यों है खास
5 वर्षो से बिल जमा नहीं किए
एमपीईबी (mpeb) के ईई राजेश हारोडे ने बताया कि हीरामिल की चाल निवासी कई लोगों ने 5 वर्षो से बिजली बिल जमा नहीं किये है, जिसके कारण उनके बिलों की राशि बढ़कर आई है। वहीं सरकार की बिजली बिल माफ करने की फिलहाल कोई योजना भी नहीं है। इनमे से कई के घर पर कुर्की नोटिस और कुछ पर तो एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। हम हमेशा शिविर लगा रहे है लेकिन शिविर में कोई आता ही नहीं है।
यह भी पढ़े- अतिक्रमण पर कार्यवाही के लिए स्पेशल-18 टीम
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
शराब माफिया ने किया एसडीएम और नायब तहसीलदार पर हमला
झोलाछाप डॉक्टर ने क्लीनिक पर महिला से किया रेप
Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist