Crime News- कहीं चली गोली तो कहीं हथियार के साथ पकड़ाई युवती
Crime News- घूर कर देखने की बात पर हुआ विवाद, युवक को गोली मारी
उज्जैन। बड़नगर के समीप ग्राम पिपलू में घूर कर देखने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घालय कर दिया। बड़नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना बुधवार रात की बताईजा रही है। बड़नगर पुलिस ने बताया कि ग्राम पिपलू निवासी मुकेश पिता गोवर्धनलाल गांव में रहने वाले शोभाराम के घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त होकर वहां पहुंचा और मुकेश से घूर कर देखने की बात पर विवाद करने लगा।
यह भी पढ़े- बिजली बिल ने दिया उपभोक्ताओं को झटका
इसी बात पर दोनो के बीच हाथापाइ भी हो गई। लोगों के बीच-बचाव के बाद आरोपी वहां से अपने घर गया और बंदूक लेकर आया तथा मुकेश पर फायर कर दिया। जिससे मुकेश पीछे हट गया जिससे उसकी जान तो बच गई लेकिन उसे छर्रे लग गए। बंदूक की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े- Smart City में PDMC नही कर रही स्मार्ट वर्क
Crime News- आतंक मचाने वाली युवती चाकू के साथ गिरफ्तार
उज्जैन। सोशल मिडिया पर हथियारों के साथ फोटों डालकर आतंक मचाने वाली लड़की को पंवासा पुलिस ने चाकू के साथ धर दबोचा पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा सोशल साईट पर निगरानी रखते हुये गुण्डे बदमाशो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद तथा नगर पुलिस अधीक्षक सचिन परते के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र में अवैध आग्नेयास्त्र रखने एवं बेचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध मे निर्देशित किया था।
जिस पर थाना प्रभारी पंवासा उनि गजेन्द्र पचोरिया तथा उनकी टीम को मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि पंवासा मल्टी के पास आम रास्ता पर एक महिला लोहे का तेज धारदार तडतडीदार चाकू लहरा कर लोगो को डरा धमका रही है जिससे राह चलते राहगीरो में काफी खोफ का माहोल है की सूचना पर फोर्स की मदद से घेराबंदी कर आरोपिया से एक लोहे का तेज धारदार तडतडीदार चाकू को जप्त किया गया।
यह भी पढ़े- वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने अपने बेटे प्रवीण पर लगाये गंभीर आरोप
Crime News- कानीपुरा रोड से दो तस्कर पकड़ाए
उज्जैन। चिमनगंज पुलिस ने कानीपुरा रोड से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 29 ग्राम स्मेक बरामद की है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए से भी अधिक है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए गए आरोपियों के नाम अब्दुल रफीक पिता बाबु खां निवासी चंद्रनगर और चेतन पिता दिनेश आंजना निवासी उर्दूपुरा है। दोनो आरोपी कानीपुरा रोड पर स्मेक बेचने की फिराक में घुम रहे थे। जब्त की गई स्मेक की कीमत एक लाख 48 हजार रुपए है।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश का गोवा बना हनुवंतिया टापू- जानिये क्यों है खास
Crime News- दीवार के नीचे दबने से महिला की मौत
उज्जैन। लेकोड़ा में रहने वाली महिला द्वारा स्वयं के मकान की कच्ची दीवार तोडने के दौरान दीवार उस पर आ गिरी। गंभीर घायल होने पर परिजनों ने आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई।चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
अंजाबाई पति सेवानाथ 45वर्ष निवासी लेकोड़ा थाना उन्हेल के परिजनों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त मिलने पर अंजा बाई स्वयं का कच्चा मकान तोड़ रही थी उसी दौरान दीवार ऊपर आ गिरी। अंजाबाई को गंभीर हालत में आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। अंजाबाई के पति की 6 माह पहले मृत्युहो चुकी थी। उसके बेटे मांगूनाथ ने बताया कि घटना के समय अंजाबाई घर में अकेली थी।
यह भी पढ़े- अतिक्रमण पर कार्यवाही के लिए स्पेशल-18 टीम
Crime News- सायबर ठग लोगों को लगा रहे चूना
उज्जैन। सायबर क्राइम करने वालों ने सिम कार्ड अपग्रेड की आड़ में ठगी का नया तरीका निकाला है। 5 जी नेटवर्क के लिए सिम कार्ड अपग्रेड करने का कोई मैसेज या फोन आए तो सावधान रहें। अपनी जानकारी शेयर नहीं करें। ओटीपी नंबर नहीं बताए। अनजान लिंक को खोले नहीं।
मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी जियो ने प्रदेश में महाकाल महालोक के बाद इंदौर- भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में 5 जी सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा को हासिल करने के लिए मोबाइल उपभोक्ताओं के मन में तमाम जिज्ञासाएं हैं। सायबर ठग इसका फायदा उठाने की फिराक में है। जानकारों के अनुसार मोबाइल उपभोक्ताओं जब तक कंपनी के अधिकृत नंबर से सिम अपग्रेड करने के लिए कोई मैसज या काल न आए तब तक कोई रिस्पांस न दें।
यह भी पढ़े- Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist
सायबर ठग फिशिंग लिंक के जरिए आपको अपना शिकार बना सकते हैं। अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना हो तो तत्काल पुलिस की मदद लें। ऐसी किसी लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता खाली हो सकता है। हालांकि उज्जैन में इस तरह की ठगी की घटना अभी तक नहीं हुई, लेकिन लोगों के पास ऐसे फोन आने लगे है।
मोबाइल को करे अपडेट (update mobile)
जानकारों के अनुसार आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं, फिर साफ्टवेयर अपडेट पर जाकर अपने डिवाइस के नवीनतम साफ्टवेयर का अपडेट करें। उसके बाद फिर सेटिंग में जाने के बाद कनेक्शन में जाएं, उसके बाद मोबाइल नेटवर्क में जाएं, फिर सिम पर क्लिक करें, उसके बाद नेटवर्क टाइप 5जी पर जाकर अपने हैंडसेट पर 5जी नेटवर्क का चयन करें। विशेषज्ञों का कहना है कि सिम को अपग्रेड करने के अलावा एक विकल्प यह भी है कि 5जी मोबाइल उपलब्ध है लेकिन इसमें अन्य सिम मसलन 2जी, 3जी, 4जी सिम का उपयोग दिक्कत देता है।
ऐसे हो सकती ठगी
लोगों के मोबाइल पर एसएमएस के जरिये मैसेज भेजे जाते हैं, यह नंबर कई बार कंपनी के नाम से ही भेजे जाते हैं और इसमें दी गई लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो जाता है। इसके बाद मोबाइल में पे-वालेट के जरिये या फिर सीधे खाते से ही ठग रुपए निकाल लेते हैं।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार