महेश परमार के सामने भाजपा की चिंता.. किसे उतारे मैदान में, जिला पंचायत उम्मीदवारों की घोषणा
उज्जैन। कांग्रेस ने जैसे ही नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी के लिए तराना विधायक महेश परमार का नाम अधिकृत रूप से घोषित किया, वैसे ही भाजपाईयों में नगर सरकार में सत्ता बचाने की चिंता साफ नजर आने लगी है, ताकि एक बार फिर नगर सत्ता में जीत का प्रकाश फैल सके। भाजपा में तीन नाम प्रमुख रूप से चचार्ओं में चल रहे है, जिनमें से एक के भरोसे पर भाजपा संभवत: नगर सत्ता में पुन: वापसी के लिए कदम आगे बढ़ायेंगी।
Also read- महापौर प्रत्याशियों के नाम तय: जानिये कौन कहां से लड़ेंगा चुनाव
नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जायेंगी। कांग्रेस ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि महापौर का चुनाव तराना विधायक महेश परमार लड़ेंगे और अब कांग्रेस ने अधिकृत रूप से महेश परमार को उज्जैन नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बाद से भाजपा में चिंता के बादल साफ नजर आने लगे है, क्योंकि महेश परमार एक ऐसा चेहरा है, जो सौम्य और सरल होकर विधायक बनने के बाद से उज्जैन नगर में सक्रिय होकर कार्य कर रहे है।
Also read- नगरीय निकाय चुनाव: वार्ड 8 से भाजपा के प्रबल दावेदार अनिल सिंदल
मालवीय, जूनवाल और जाटवा के नामों की चर्चा…
भाजपा अभी तक महापौर प्रत्याशी को लेकर कोई अंतिम निर्णय नही ले पाई है, लेकिन पार्टी सूत्रों की माने तो अब महेश परमार के सामने भाजपा बलाई समाज के वोट बैंक को साधने के लिए चिंतामणि मालवीय को मैदान में उतार सकती है, हालांकि इसके अलावा एक बड़ा वोट बैंक बैरवा समाज का भी है, अगर 20 सालों का इतिहास देखा जाये तो अभी तक महापौर बैरवा समाज से ही बनता आया है, फिर चाहे कांग्रेस से सोनी मेहर हो या फिर भाजपा से मदनलाल ललावत, रामेश्वर अखंड, मीना जोनवाल बैरवा समाज से महापौर काबिज हुए थे। इसलिए अगर भाजपा एक बार फिर बैरवा समाज को साधते हुए प्रत्याशी तय करती है, तो इसमें प्रमुख रूप से प्रभुलाल जाटवा और जयप्रकाश जूनवाल का नाम प्रमुख है, इसके अलावा दिनेश जाटवा भी कहीं ना कहीं टिकट की जुगाड़ में लगे हुए है।
Also read- नगरीय निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू
पार्षदों में भी चल रही उठापटक
इधर भाजपा और कांग्रेस में पार्षद प्रत्याशियों को लेकर भी काफी उठापटक चल रही है, उसी का नतीजा है कि अभी तक दोनों ही प्रमुख दलों में पार्षद प्रत्याशियों को लेकर कोई गहमागहमी नजर नही आ रही है। इधर भाजपा में जहां पूर्व में जो निर्दलीय चुनाव लड़ चुके है, उन्हें टिकट दे या ना दे इस पर मंथन चल रहा है, जबकि सिंधिया खेमे से जुड़े नेताओं को टिकट देने को लेकर भी रस्साकस्सी चल रही है। जबकि कांग्रेस गुटीय राजनीति के चलते अभी तक किसी रणनीति पर नही पहुंच पाई है।
Also read- तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया बन सकते हैं एमपी के मुख्यमंत्री ?
कांग्रेस ने की 11 जिला पंचायत उम्मीदवारों की घोषणा
उज्जैन। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल पटेल ने घटिया, तराना, एवं नागदा विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली 11 जिला पंचायत सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं संभागीय प्रभारी सज्जनसिंह वर्मा, जिला ग्रामीण प्रभारी विशाल पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, नागदा विधायक दिलीप गुर्जर, घटिया विधायक रामलाल मालवीय एवं तराना विधायक महेश परमार सहित 15 सदस्यीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति बनाई थी, जिन्हें त्रिस्तीरय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का चयन करने की जवाबदारी दी गई थी सभी ब्लॉकों में कांग्रेस कार्यकतार्ओं वरिष्ठ नेताओ की सहमति से 11 वार्डों के जिला पंचायत उम्मीदवारों के नाम अधिकारिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं पूर्व में बड़नगर के 4 नाम घोषित किये जा चुके है।
Also read- Reena Dwivedi stylish polling officer: एक बार फिर चर्चाओं में…
इन्हें किया अधिकृत:-
- वार्ड क्रमांक 1 भगवान सिंह रणछोड़ लाल परिहार अ.जा वर्ग
- वार्ड क्रमांक 2 श्रीमती स्वाति सिंह जी अनारक्षित महिला
- वार्ड क्रमांक 3 मंजू संजय वर्मा अ.जा महिला
- वार्ड क्रमांक 4 विजय सिंह पटेल अनारक्षित
- वार्ड क्रमांक 5 श्रीमती जय श्री लोकेंद्र सिंह राणा पिछड़ा वर्ग महिला
- वार्ड क्रमांक 10 जीवन सिंह शंकरलाल अनारक्षित
- वार्ड क्रमांक 11 श्रीमती दलजीत कोर पति सतनाम सिंह गुर अनारक्षित महिला
- वार्ड क्रमांक 12 मोहन सिंह पवार पूरन सिंह पवार अनारक्षित
- वार्ड क्रमांक 15 श्रीमती मीरा अनोखी लाल सोलंकी आजा महिला
- वार्ड क्रमांक 16 कुंवारी राधा पिता भीमराज मालवीय आजा महिला
- वार्ड क्रमांक 17 बालेश्वर आंजना पिछड़ा वर्ग
Also read- सुशासन की राजनीति के अटल हस्ताक्षर थे अटल बिहारी वाजपेयी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…