महापौर और अध्यक्ष का चुनाव मतदाता करेंगे या नही अभी फैसला अधर में
भोपाल। जून में नगरीय निकाय चुनाव होने की संभावना है। भाजपा ने पहले से गठित चुनाव समितियों को सक्रिय कर दिया है वहीं मंत्री और नेताओं के दौरे भी जल्दी शुरू हो जाएंगे। भाजपा में माना जा रहा है कि राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर फिर से कोर्ट जाएगी। लेकिन यदि चुनाव आयोग नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर देता है तो पार्टी कहीं कमजोर न रह जाए, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू की जाएगी।
Also read- तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया बन सकते हैं एमपी के मुख्यमंत्री ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को उज्जैन में महाकालेश्वर दर्शन कर निकाय चुनाव अभियान की अघोषित शुरूआत कर दी है। उन्होंने दर्शन के बाद स्थानीय नेताओं के साथ चिंतामण रोड स्थित होटल में मुलाकात भी की। यहां नगर जिला अध्यक्ष विवेक जोशी और जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Also read- ‘The Kashmir Files’ कश्मीरी पंड़ितों का दर्द बयां करती फिल्म- Video
20 मई को चुनाव कार्यक्रम हो सकता है घोषित
भाजपा अध्यक्ष वीडी शार्मा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से निकाय चुनाव संभाग प्रभारियों, निकाय प्रकोष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा की। भाजपा में माना जा रहा है कि 20 मई तक चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है। ऐसे में जून के पहले सप्ताह में चुनाव कराए जा सकते हैं। समय की कमी को देखते पार्टी को तेजी से मतदाताओं के बीच पहुंचना है।
Also read- Reena Dwivedi stylish polling officer: एक बार फिर चर्चाओं में…
महापौर और अध्यक्ष फैसले का इंतजार
महापौर और अध्यक्ष का चुनाव मतदाता करेंगे या पार्षद, यह फैसला होना अभी बाकी है। कांग्रेस सरकार ने इनका चुनाव पार्षदों से कराने का निर्णय लिया था। कांग्रेस सरकार जाने के बाद भाजपा सरकार इस बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं ले सकी है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के पहले राज्य सरकार को इस बारे में अपना फैसला लेना होगा।
Also read- सुशासन की राजनीति के अटल हस्ताक्षर थे अटल बिहारी वाजपेयी
कांग्रेस की याचिका बनेंगी मुद्दा
भाजपा निकाय चुनाव के प्रचार में कांग्रेस द्वारा दायर याचिका को मुद्दा बनाएगी। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के कारण पिछड़ा वर्ग का नुकसान हुआ है। पार्टी पिछड़ा वर्ग को खुश करने के लिए इस वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट देगी। पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और स्थानीय स्तर पर किए गए कामों को प्रचार का हिस्सा बनाएगी।
Also read- लड़की हूं, लड़ सकती हूं वाला कांग्रेस का पोस्टर हुआ खाली
भाजपा की तैयारियां जोरों पर
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीसी में कहा है कि जल्दी ही सभी मंत्री नगरीय निकाय चुनाव प्रचार में जुटेंगे। वहीं वीडी शर्मा ने संगठन स्तर पर जिला स्तरीय बैठकें और मंडल स्तर पर तैयारी करने को कहा है। निकाय चुनाव में भाजपा प्रदेश स्तरीय और निकाय स्तरीय घोषणा पत्र बनाएगी। प्रदेश और स्थानीय घोषणा पत्र का मसौदा पूर्व में बनाया गया था, उसे संशोधित कर वर्तमान स्थिति के अनुसार तैयार किया जाएगा। इस हिसाब से भाजपा ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है।
lso read- जहां कभी सिंहस्थ कैंप लगे ही नहीं, फिर वह क्षेत्र सिंहस्थ के लिए आरक्षित कैसे/ watch video
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
कृषि उपज मंडी में सिक्योरिटी गार्ड ने चलाई गोली
तांत्रिक ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म