नगरीय निकाय चुनाव: वार्ड 8 से भाजपा के प्रबल दावेदार अनिल सिंदल
उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वैसे तो प्रत्येक वार्ड में भाजपा और कांग्रेस से कई दावेदार टिकट के लिए जुगाड़ में लगे हुए है, लेकिन अगर बात प्रबल दावेदारों की करे तो वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में सबसे चर्चित चेहरा युवा नेता अनिल सिंदल नजर आ रहे है, जिन्होंने लगातार संगठन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे है।
Also read- महापौर प्रत्याशियों के नाम तय: जानिये कौन कहां से लड़ेंगा चुनाव
वार्ड क्रमांक 8 नामदारपुरा क्षेत्र में रहने वाले भाजपा के युवा नेता अनिल सिंदल भाजपा अजा मोर्चा नगर जिला महामंत्री है, वहीं अखिल भारतीय बलाई समाज महासभा नईदिल्ली के युवा प्रदेश अध्यक्ष भी है। भाजपा में लगातार सक्रिय अनिल सिंदल की क्षेत्र में खासा वर्चस्व है, जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सिंदल ने कोरोना काल में जरूरतमंदों की काफी मदद की है, इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते है।
Also read- नगरीय निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू
सामाजिक और राजनैतिक कार्यों में सक्रिय
अनिल सिंदल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में अक्सर सहयोग करते रहते है, इसके अलावा सामाजिक कार्यों में भी उनकी भूमिका सक्रिय रही है। नेपाल बाढ़ पीड़ितों के लिए उन्होंने अपने 51 हजार की सहयोग राशि प्रदान की, जबकि कोरोना काल में लोगों को भोजन पैकेट, राशन व दवाईयों की जरूरतों को भी पूरा किया। इसके अलावा जरूरतमंदों को अस्पताल में भर्ती करवाने से लेकर आक्सीजन सिलेंडर तक की व्यवस्थाएं की गई।
Also read- तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया बन सकते हैं एमपी के मुख्यमंत्री ?
क्षेत्रवासियों की पहली पसंद सिंदल
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्र की जनता भी चाहती है कि समाजसेवी और युवा नेता अनिल सिंदल को भाजपा अपना प्रत्याशी बनाये, ताकि वह एक साफ और स्वच्छ छवि के व्यक्ति अनिल सिंदल को अपना पार्षद चुन सके। क्षेत्र में वैसे तो कई दावेदार है, लेनिक प्रबल दावेदारों में सबसे पहला नाम अनिल सिंदल का ही चर्चाओं में है। अगर पार्टी सिंदल को अपना प्रत्याशी बनाती है, तो इस वार्ड से भाजपा की जीत निश्चित मानी जा रही है।
Also read- Reena Dwivedi stylish polling officer: एक बार फिर चर्चाओं में…
Also read- सुशासन की राजनीति के अटल हस्ताक्षर थे अटल बिहारी वाजपेयी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…