फेसबुक पर हुई पहचान, होटल में किया दुष्कर्म
-पीथमपुर की युवती ने उधमपुर निवासी युवक के खिलाफ की शिकायत

उज्जैन। पीथमपुर की युवती और उधमपुर के युवक के बीच फेसबुक पर चेट हुई और कुछ ही दिनों में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। युवक और युवती दोनों उज्जैन में मिले और शादी की योजना बनाई। इस दौरान युवक ने मौके का फायदा उठाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। शादी से इंकार करने के बाद युवती ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़े- भक्त निवास के नाम से फर्जी वेबसाइट, श्रद्धालुओं से ठगी
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि पीथमपुर निवासी एक युवती ने उत्तराखंड स्थित उधमपुर निवासी विक्की नामक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया हैं। आरोप है कि विक्की और युवती 12 अक्टूबर को उज्जैन आए थे। यहां पर दोनों ने गदापुलिया स्थित हरसिद्धि स्टे होम में दो दिन गुजारे थे। इस दौरान विक्की ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बहाना बनाकर यहां से चला गया। युवती ने जब शादी के लिए विक्की पर दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया था। इसके बाद युवती ने थाने शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़े- प्रेमिका के घर जाकर आरक्षक ने खाया जहर
फेसबुक पर हुई थी पहचान
युवती और विक्की की फेसबुक पर पहचान हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच चेट भी हुई। मई माह में युवती विक्की से मिलने के लिए उसके घर उधमपुर भी पहुंच गई थी। जहां पर दोनों ने शादी का प्लान बना लिया था। युवती वापस पीथमपुर आ गई और दोनों के बीच एक बार फिर से फेसबुक पर चेट होने लगी। इसी बीच दोनों ने उज्जैन में शादी करने की योजना बनाई और दोनों होटल में रूके। लेकिन विक्की ने झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़े- दो महीने बाद कांग्रेस विधायक पुत्र की हुई गिरफ्तारी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
सावधान: व्हाट्सएप पर आया इंविटेशन खाली कर सकता है बैंक अकाउंट
भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल