सफाई मित्रों का नगर निगम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत गाईडलाईन अनुसार नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा निगम मुख्यालय छत्रपती शिवाजी भवन आगर रोड़ पर समस्त सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
Also read- आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया
शिविर का शुभारम्भ सफाई कामगार के संरक्षक रामचंद्र कोरट, अभा सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओपी लोट, नगर निगम (Municipal Corporation) आयुक्त अंशुल गुप्ता, ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन के डॉ. जितेन्द्र रायकवार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क टीबी दमा एवं छाती परामर्श, स्त्री प्रसूति रोग, नवजात एवं शिशु रोग, नेत्र रोग, मुख रोग एवं दंत रोग, नाक कान एवं गला रोग, आयुर्वेद परामर्श, चश्मे के नंबर की जांच आदि सभी परीक्षण एवं परामर्श विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कर्मचारियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया। शिविर में बड़ी संख्या में सफाई मित्रों द्वारा अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाया गया, शिविर पश्चात उपस्थित डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृती चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी
इन डॉक्टरों ने दी सेवाएं…
डॉ राहुल नागर, डॉ मधुसूदन राजावत, डॉ नरेंद्र गोमे, डॉ रूपेश खत्री, डॉ रजत महाडिक, डॉ ऐश्वर्या महाडिक, डॉ स्वप्निल पेंढारकर, डॉ एस जैन, डॉ मीनाक्षी जाटवा, डॉ राहुल गुप्ता, डॉ विकास जैन, डॉ केदार पेडणेकर, डॉ प्रज्ञान त्रिपाठी, डॉ गोविंद सिंह, डॉ आदित्य वर्धन पाटीदार, डॉ निकिता पाटीदार, डॉ माधुरी रघुवंशी, डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉ आरिफ, डॉ अजय, डॉ सुरभि अग्रवाल, दीपक जीवनानी, करिश्मा चौहान द्वारा किया गया।
Also read- देशमुख हास्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर पर FIR
सफाई मित्र सहायता केन्द्र का शुभारंभ
नगर निगम (Municipal Corporation) मुख्यालय में सफाई मित्र सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है जिसका शुभारम्भ सफाई कामगार के संरक्षक रामचंद्र कोरट एवं निगम आयुक्त ने फीता काट कर किया गया। सफाई मित्र सहायता केन्द्र पर सफाई मित्र को आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त होगी।
Also read- नाराजगी की भेंट चढ़ा स्वच्छता सम्मान समारोह
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
खेल-योग के साथ 26 से शुरू होगा सैर सपाटा
गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, 70 लाख के सोने सहित गिरफ्तार
जीएसटी के विरोध में वीडी मार्केट डूबा अंधेरे में, व्यापारियों ने बजाई सिटी
महाकाल का लड्डू प्रसाद होगा अब महंगा
डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार
आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक
फेसबुक पर कहां लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना और खा लिया जहर