नेताजी की भाषण बाजी से परेशान युवक ने लगाई रावण में आग
- उज्जैन उत्तर से भाजपा के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा दे रहे थे भाषण, लोगों ने युवक को पीटा
उज्जैन। आयोजन था रावण के पुतले के दहन का लेकिन कार्यक्रम स्थल पर भाषणबाजी शुरू हो गई। काफी देर तक भाषण बाजी चलने से एक युवक नाराज हो गया और उसने रावण के पुतले में आग लगा दी। अचानक रावण में आग लगने से कार्यक्रम स्थल में हड़कंप मच गया। तभी कुछ कुछ लोगों ने युवक को पकड़ा और उसकी पीटाई कर दी। लेकिन तब तक रावण का पुतला जल चुका था।
यह भी पढ़े- ऐसा विधानसभा क्षेत्र जहां चुने जाते थे दो विधायक
भैरवगढ़ स्थित सिद्धवट मैदान में बुधवार रात को रावण दहन के लिए 101 फुट ऊंचे पुतले का निर्माण किया गया था। समिति के सुरेंद्र चतुवेर्दी और शहर के अन्य वरिष्ठों की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी से उज्जैन उत्तर से प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा इस दौरान भाषण दे रहे थे कि तभी अचानक रावण के पुतले में आग लग गई। इससे आयोजक सहित रावण दहन देखने आए सभी लोग चौंक गए, क्योंकि रावण दहन के पहले ना तो हनुमान जी ने रावण पर प्रहार किया और ना ही हर बार की तरह लंका जलाने की कोई आतिशााजी हो पाई थी।
यह भी पढ़े- टिकट कटने से दुखी पारस जैन का दर्द सोशल मीडिया पर झलका…
गुस्से में लगाई आग
अचानक रावण दहन होने को लेकर जा आयोजकों ने अपने लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि भीड़ में शामिल एक युवक ने रावण के पुतले में आग लगा दी है। जब आयोजकों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत रावण के पुतले मे आग लगाने वाले युवक को पकड़ा और लेकिन तब तक कुछ लोग रावण के पुतले में आग लगने वाले युवक की धुनाई कर चुके थे। इस दौरान पुलिस भी वहां पहुंची और पूरे मामले को शांत करवाया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नेता की भाषणााजी से परेशान हो गया था। उनके भाषण से रावण दहन में देरी हो रही थी, इसलिए गुस्से में पुतले में आग लगा दी।
यह भी पढ़े- सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी