सबसे कम उज्जैन उत्तर में तो सबसे ज्यादा प्रत्याशी बड़नगर और नागदा में..
- जिले की सात विधानसभा सीटों पर 62 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
उज्जैन। विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टुबर से नामांकन दाखिल करने की शुरूआत हुई थी और 30 अक्टुबर सोमवार को नामाकंन जमा करने का अंतिम दिन था। इस दौरान जिले की सात विधानसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 62 है, जिनमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी नागदा और बड़नगर में है, जबकि सबसे कम प्रत्याशी उज्जैन उत्तर विधानसभा के है।
यह भी पढ़े- ऐसा विधानसभा क्षेत्र जहां चुने जाते थे दो विधायक
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन का समय समाप्त होने के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर तक पूरी होगी। अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 2 नवम्बर है। उज्जैन जिले की सात विधानसभा सीट में 62 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया है। जिसमें नागदा से 12, महिदपुर से 7, तराना से 8, घट्टिया से 9, उज्जैन उत्तर से 4,उज्जैन दक्षिण से 10 और बड़नगर से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। शाम तक स्थिति साफ हो जायेगी की किस सीट पर कितने उम्मीदवार होंगे।
यह भी पढ़े- टिकट कटने से दुखी पारस जैन का दर्द सोशल मीडिया पर झलका…
कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन में रहे आगे
विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टुबर से नामांकन दाखिल करने की शुरूआत हुई थी और 30 अक्टुबर सोमवार को नामाकंन जमा करने का अंतिम दिन था। जिले की सात विधानसभा सीट से नामांकन जमा कराने में कांग्रेस के प्रत्याशी सबसे आगे रहे। अंतिम दिन भाजपा के प्रत्याशी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सहित उज्जैन उत्तर से अनिल जैन कालूहेड़ा और निर्दलीयों ने अपना नामांकन दाखिल किया। बहुजन समाज पार्टी से भी एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़े- नेताजी की भाषण बाजी से परेशान युवक ने लगाई रावण में आग
किस विधानसभा से किसने भरा नामांकन
उज्जैन उत्तर विधानसभा- अनिल जैन कलुहेड़ा (भाजपा), माया त्रिवेदी (कांग्रेस), अब्दुल रज्जाक लाला (बहुजन समाज पार्टी), सुरेश प्रजापत (निर्दलीय)
उज्जैन दक्षिण विधानसभा- मोहन यादव (भाजपा), चेतन प्रेमनारायण यादव (कांग्रेस), राहुल चौहान (निर्दलीय), चंद्र विजय सिंह (निर्दलीय), वीरेन्द अटल (निर्दलीय), कुलदीप सिंह (वास्तविक भारत पार्टी), नीलेश तिवारी (अखिल भारतीय हिन्दू महासभा), संदीप पटेल (निर्दलीय), प्रेम सिंह (निर्दलीय), प्रकाश नरवरीया (निर्दलीय)
बड़नगर विधानसभा- जितेंद्र सिंह पंड्या (भाजपा), मुरली मोरवाल (कांग्रेस), होशियार सिंह (कांग्रेस), राजेंद्र सिंह सोलंकी (कांग्रेस), महेश पटेल (कांग्रेस), निर्भयसिंह (बसपा), प्रकाश गौड़ (निर्दलीय), कैलाश सिंह वाघेला (निर्दलीय), शांति लाल धबाई (भाजपा), कुलदीप बना (निर्दलीय), गंगा बाई (बहुजन मुक्ति पार्टी), किशोर मालवीय (निर्दलीय)
घट्टिया विधानसभा- सतीश मालवीय (भाजपा), रामलाल मालवीय (कांग्रेस), मदनलाल मिमरोट (भाजपा), जीवन सिंह देवड़ा (बसपा), रमेश चंद्र (निर्दलीय), रवि (आजाद समाज पार्टी), मदनलाल (भरतीय जनता पार्टी), बालू सिंह (आजाद समाज पार्टी), मदनलाल मिमरोट (निर्दलीय)
तराना विधानसभा- ताराचंद गोयल (भाजपा), महेश परमार (कांग्रेस), सुरेश रमेशचंद्र (निर्दलीय), मुकेश परमार (निर्दलीय), रामचंद्र राठौर (निर्दलीय), महेश परमार (निर्दलीय), जगदीश चौहान (निर्दलीय), सुरेश बागरी (निर्दलीय)
महिदपुर विधानसभा- बहादूरसिहं चौहान (भाजपा), दिनेश जैन (कांग्रेस), प्रताप सिंह आर्य (निर्दलीय) रमेश कुमार (निर्दलीय), यूनूस परवेज (निर्दलीय), राजेश वर्षी (आजाद समाज पार्टी), अनिल कुमार (निर्दलीय)
नागदा-खाचरौद विधानसभा- तेज बहादूर सिंह चौहान (भाजपा), दिलीप गुर्जर (कांग्रेस), सुबोध स्वामी (आम आदमी पार्टी), लोकेन्द्र मेहता (निर्दलीय), जगदीश चंद्र प्रजापति (निर्दलीय), आकाश शर्मा (अखिल भारतीय हिन्दू महा सभा), नरेंद्र चौहान (आजाद समाज पार्टी), आनंद कुमार गोठवाल (निर्दलीय), नरेंद्र परमार (अखंड भारत समाज पार्टी), करन सिंह (बहुजन समाज पार्टी)
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी
सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल