धर्म

तीन दिवसीय सहजयोग महोत्सव का समापन

- विश्व के 181 देशों में मनाया जाएगा मां निर्मलादेवी का जन्म दिवस

उज्जैन। लिंगा स्थित शिव पर्वत पर चल रहे तीन दिवसीय सहजयोग महोत्सव का समापन गुरूवार शाम मां निर्मला देवी के 101 वे जन्मोत्सव के उत्सव के साथ सम्पन्न होगा। इसी भारत सहित विश्व के 181 देशों में निवासरत सहजयोगी भाई-बहन मां निर्मलादेवी का जन्मोत्सव मनाएंगे। इधर मंगलवार को रात्रि 12 बजे केक कटिंग का आयोजन होगा।

यह भी पढ़े- प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, वायरल हुआ वीडियो

सहजयोग नेशनल ट्रस्ट की वायस चेयरमेन एवं मध्यप्रदेशा समन्वयक अमित गोयल ने बताया कि 21 मार्च 1923 को मां निर्मला देवी का जन्म छिंदवाड़ा की पावन भूमि पर हुआ था। इसी परिप्रेक्ष्य में छिंदवाड़ा की भूमि विश्व के सहजयोगी भाई-बहनों के लिए तीर्थ स्थान है। लिंगा के शिव पर्वत पर माताजी का 36 एकड़ में फैला आश्रम है। यहां पर बने विशाल डोम में हर वर्ष जन्मोत्सव महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन होता है।

यह भी पढ़े- जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

इसी परिप्रेक्ष्य में 19 मार्च से यहां सहजयोग महोत्सव चल रहा है। 21 मार्च को प्रात:कालीन ध्यान से प्रारंभ आयोजन में दिनभर विभिन्न कार्यशालाएं सम्पन्न होंगी। शाम को 5 बजे माताजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा वहीं भोजन पश्चात विसर्जन होगा। तीन दिन के इस समागम में विदेश से भी सहजयोगी भाई-बहन अपनी भागीदारी कर रहे हैं। भारतीय संस्कृति, धर्म, आध्यात्म में घुलमिल गए हैं। इधर महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को दिनभर कार्यशालाएं सम्पन्न हुई वहीं रात्रि में सांस्कृतिक आयोजन हुए।

यह भी पढ़े- मंगेतर के साथ मिलकर करता था लूट

यह भी होंगे कार्यक्रम

पं.अवनींद्र शिवलीकर द्वारा संगीत के साथ ध्यान करवाया जाएगा। डॉ. मिलिंद दलाल द्वारा संगीत के प्रति जागरूकता पर सेशन देंगे। युवा शक्ति द्वारा सहज भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। पश्चात वीणा वादन की प्रस्तुति होगी। डॉ. प्रताप उर्धवानी द्वारा उत्थान के मार्ग की कार्यशाला को संबोधित किया जाएगा एवं अजय चौबे द्वारा हृदय और सहस्त्रार के संबंध में जानकारियां दी जाएंगी।

यह भी पढ़े- फर्जी बीमा काण्ड के तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

लुटेरी दुल्हन को ठगाए युवक ने पकड़ा

चेन स्नेचर गिरफ्तार, दो सोने की चेन बरामद

वाहन चालक ने मचाया उत्पात, एएसआई के साथ मारपीट

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker