चेन स्नेचर गिरफ्तार, दो सोने की चेन बरामद
-चार माह पहले नागदा-खाचरौद में दिया था वारदात को अंजाम
उज्जैन। चार माह पहले महिलाओं के साथ हुई चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो चेन स्नेचरों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट की दो सोने की चेन भी बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही हैं।
यह भी पढ़े- नवनीत भसीन बने उज्जैन डीआईजी, 15 निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि थाना नागदा थाना क्षेत्र में 20 नवंबर और थाना खाचरौद क्षेत्र में 23 नवंबर 2023 को अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर दो अलग अलग महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने जांच में वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले के बाद 2 संदिग्ध व्यक्यिों की पहचान की जो कि वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से खाचरौद से जावरा तरफ जाते हुए दिखाई दिये सीसीटीवी फुटेज से मिली हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़े- रेल्वे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेंगा रोपवे
ऐसे पकड़ाए आरोपी
इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की मंदसौर जिले में महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की वारदता को अंजाम देने वाले आरोपियों से इन आरोपियों का चेहरा मिलता-जुलता है। इसके बाद पुलिस ने जितेन्द्र गेहलोद 30 साल निवासी सांवेर और इशाक पठान 30 साल बड़नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने लूटी गई सोने की चैन को आरोपी जितेन्द्र के घर सांवेर से जब्त की हैं।
यह भी पढ़े- वाहन चालक ने मचाया उत्पात, एएसआई के साथ मारपीट
कई घटनाओं को दे चुके है अंजाम
दोनो आरोपी शातिर बदमाश होकर चोरी एवं लूट जैसी दर्जन घटना को अंजाम दे चुके है। आरोपी जितेन्द्र उर्फ भीमा निवासी सांवेर पर थाना सांवेर, मंदसौर, नीमच, नागदा, खाचरौद, रतलाम, खरगोन, भंवरकुआ, इंदौर, उज्जैन के थाना नीलगंगा में लूट के अपराध कायम है। आरोपी ईशाक निवासी बड़नगर के विरूद्ध थाना सांवेर, मंदसौर, नीम नागदा, खाचरौद, रतलाम में लूट एवं चोरी के अपराध दर्ज है।
यह भी पढ़े- लुटेरी दुल्हन को ठगाए युवक ने पकड़ा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
850 करोड़ की लागत से होगा उज्जैन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प