उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें मध्ययप्रदेश की 5 लोकसभा सीटों से प्रत्याशी घोषित किये गये है। जिनमें उज्जैन से एक बार फिर सांसद अनिल फिरोजिया तो इंदौर से सांसद शंकर लालवानी को दूसरी बार उम्मीदवार घोषित किया है।
यह भी पढ़े- डॉ.मोहन यादव सरकार की किसानों को सौगात, गेंहू पर बढ़ाया बोनस
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
बुधवार शाम भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। जिसमें मध्यप्रदेश की उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद अनिल फिरोजिया, इंदौर लोकसभा सीट से शंकर ललवानी, बालाघाट से डॉ. भारती पारधी, छिंदवाड़ा से विवेक साहू, धार से सांवित्री ठाकुर का नाम शामिल है। जब लिस्ट जारी हुई तब अनिल फिरोजिया दिल्ली तो शंकर लालवानी भाजपा कार्यालय पर ही मौजूद थे। मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आने का इंतजार कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि पहली सूची जारी होने के बाद इंदौर- उज्जैन का टिकट भाजपा ने होल्ड पर रखा था। भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में 72 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।
यह भी पढ़े- उज्जैन इंवेस्टर्स समिट: उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास
डॉ. मोहन यादव सरकार की सौगात: पार्बती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना