अपना उज्जैनप्रदेश

उज्जैन इंवेस्टर्स समिट: उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास

- उज्जैन में 1 और 2 मार्च को आयोजित होगी समिट, स्थानीय लोगों को मिलेंगा रोजगार

उज्जैन। आगामी 1 और 2 मार्च को उज्जैन में भव्य स्तर पर इंवेस्टर्स समिट (Investors Summit) का आयोजन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में उज्जैन में आयोजित होने वाली समिट, क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन के बारे में मध्य प्रदेश औद्योगिक विभाग कॉपोर्रेशन लिमिटेड द्वारा स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर ने इंवेस्टर्स समिट के बारे में पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़े- महाशिवरात्रि पर्व: उज्जैन महाकाल मंदिर में यह रहेंगी व्यवस्थाएं

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत उज्जैन, देवास, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच और आगर-मालवा जिले आते हैं। हमारे क्षेत्र में कुल औद्योगिक क्षेत्र में से 11 विकसित हैं तथा सात विकासाधीन हैं। इसमें 997.44 हेक्टेयर का क्षेत्रफल विकसित हो चुका है तथा 1902.58 हेक्टेयर जमीन विकासाधीन है। उज्जैन में औद्योगिक विकास हेतु कुल 133.66 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध हैए जिसका आॅनलाइन अलॉटमेंट आने वाले दिनों में किया जायेगा।

यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला: निगम, मंडल, प्राधिकरणों की नियुक्तियां निरस्त

इंवेस्टर्स समिट (Investors Summit)

यह भी पढ़े- उज्जैन नगर निगम को मकान अवैध बताकर तोड़ना पड़ा महंगा

इंवेस्टर्स समिट (Investors Summit)

राठौर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप इंवेस्टर्स समिट (Investors Summit) का आयोजन डी-सेंट्रलाईज्ड तरीके से किया जायेगा। इस सम्मेलन में स्थानीय निवेशक भी शामिल होंगे। साथ ही नये उद्योगपतियों को भी उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। इस क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में डेयरी, खाद्य पदार्थ, एग्रीकल्चर, फिल्म निर्माण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया जायेगा।

यह भी पढ़े- पूर्व मंत्री पारस जैन सहित 8 के खिलाफ प्रकरण दर्ज

इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त मेडिकल डिवाइस और फामेर्सी के उद्योग भी यहां स्थापित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त नागझिरी में समाचार-पत्रों की प्रिंटिंग प्रेस मशीन को स्थापित करने में क्लस्टर बनाये जाने पर योजना बनाई जायेगी। इस सम्बन्ध में अलग से मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करने का आश्वासन राठौर द्वारा दिया गया।

इंवेस्टर्स समिट (Investors Summit)

इंवेस्टर्स समिट (Investors Summit) क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन 1 और 2 मार्च को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मैदान में किया जायेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार प्रात: 9.30 बजे से पंजीयन प्रारम्भ होगा। इसके पश्चात इंजीनियरिंग महाविद्यालय के अवंतिका हॉल में प्रात: 10. 30 बजे से उद्घाटन सत्र का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से एमएसएमई और स्टार्टअप, मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर पर सत्र आयोजित किये जायेंगे। दोपहर 1. 45 बजे से 3 बजे तक महाविद्यालय के मालवा हॉल में उद्योगपतियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। साथ ही शिप्रा हॉल में बायर-सेलर मीट का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार की सौगात: पार्बती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना

इंवेस्टर्स समिट (Investors Summit)

दो मार्च को प्रात: 10. 30 बजे से बायर-सेलर मीट का आयोजन व विषयगत सत्र का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात अवंतिका हॉल में टूरिज्म पर धार्मिक पर्यटन पर फोकस और फिल्म निर्माण उपकरणों का प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। दोपहर 12 बजे से फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइस के अवसर और चुनौतियों पर चर्चा सत्र का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात अवंतिका हॉल में दोपहर 1.30 बजे से समापन सत्र का आयोजन किया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंवेस्टर्स समिट की अधिक से अधिक ब्राण्डिंग किये जाने की अपील प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से की गई।

यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

रिश्वतखोर वनपाल को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

जानिये इंदौर टू अयोध्या स्पेशल ट्रेन का टाईम टेबल

उज्जैन-आगर मार्ग पर अगले महीने से देना होगा टोल टैक्स

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker