उज्जैन नगर निगम को मकान अवैध बताकर तोड़ना पड़ा महंगा
- हाईकोर्ट ने पीड़ित को 2 लाख मुआवजा देने के दिए आदेश
उज्जैन। अपराधी पर सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से मकान को अवैध बताकर ढहाने की कार्रवाई उज्जैन नगर निगम (Ujjain Municipal Corporation) को महंगी पड़ गई है। हाईकोर्ट ने पीड़ित को दो लाख का मुआवजा देने के निगम को आदेश दिए हैं। साथ ही आदेश में यह भी कहा है कि जिन अधिकारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया उनके ऊपर कार्रवाई की जाये।
यह भी पढ़े- पूर्व मंत्री पारस जैन सहित 8 के खिलाफ प्रकरण दर्ज
वरिष्ठ अभिभाषक तहजीब खान व सहयोगी रवि शर्मा के मुताबिक पुलिस के साथ मिलकर उज्जैन नगर निगम के अधिकारियों ने सांदीपनी नगर स्थित मोंटू गुर्जर के मकान को ढहाने की अवैधानिक कार्रवाई की थी। मामले में हाईकोर्ट ने निर्णय देते हुए पीड़ितों को 2 लाख का मुआवजा और उज्जैन नगर निगम अफसरों पर कार्रवाई करने के आदेश दिये है। अभिभाषक रवि शर्मा ने बताया कि जनवरी 2023 में पुलिस के साथ मिलकर निगम के अफसरों ने सांदीपनी नगर में मकान को गिरा दिया था। यह मकान मोंटू की पत्नी राधा लांगरी के नाम रजिस्टर्ड है और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में है, लेकिन अधिकारियों ने एक दिन पहले शाम को राधा के घर पर रइसा बी के नाम से नोटिस चस्पा किया और अगले दिन जेसीबी के साथ पुलिस आई और पूरे घर को ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़े- उत्तर प्रदेश से आकर देवर-भाभी करते थे चोरी
निगम अधिकारियो ने की गलत कार्यवाही
अभिभाषक ने बताया कि उज्जैन नगर निगम अधिकारियों ने गलत कार्रवाई की। राधा के नाम लोन भी है। उसी के नाम मकान है लेकिन दूसरे के नाम का नोटिस लगाकर मकान तोड़ दिया। जबकि नोटिस में स्पष्ट करना चाहिए कि मकान का कितना हिस्सा अवैध है और नोटिस देने की भी प्रक्रिया है। इसका भी निगम के अधिकारियों द्वारा पालन नहीं किया गया। निगम अधिकारियों ने जिस मकान को ध्वस्त किया उस पर बैंक का लीगल लोन भी है और किसी भी मकान को ढहाया नहीं जा सकता। इसके लिए संबंधित को नोटिस देकर कंपाउंडिंग की प्रक्रिया भी होती है वह भी जमा कराने के लिए कहा जाता है लेकिन उज्जैन नगर निगम अफसरों ने किसी प्रक्रिया का पालन नहीं किया और गलत तरीके से पूरे मकान को ही तोड़ दिया।
यह भी पढ़े- राशन की कालाबाजारी, विक्रेता फारुख पर fir दर्ज
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
डॉ. मोहन यादव सरकार की सौगात: पार्बती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना
डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास