रिश्वतखोर वनपाल को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
- झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे थे 15 हजार, उज्जैन लोकायुक्त ने की कार्रवाई
उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार की दोपहर को रतलाम के सागोद रोड स्थित वन विभाग कार्यालय परिसर से वनपाल बीबीएल पुष्कर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई नामली के सुरेश पाटीदार की शिकायत पर की है। वन विभाग कार्यालय परिसर में लोकायुक्त की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़े- अन्तर्राज्य गिरोह गिरफ्तार, 10 लाख की सोने की चेन जप्त
नामली के रहने वाले सुरेश पाटीदार ने 19 जनवरी को कमलेश सेठ के साथ उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि वह लकड़ी की टाल का संचालन करता है, जिसका लाइसेंस भी है। लेकिन क्षेत्र के वनपाल पुष्कर द्वारा लकड़ी को काटकर बेचने का झूठा आरोप लगाते हुए 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रह है, और रुपए नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी पिछले दो माह से दे रहा है। शिकायत की सत्यता के लिए वाइस रिकॉर्डिंग व अन्य जांच लोकायुक्त इंस्पेक्टर दीपक शेजवार से कराई। शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान एवं लोकायुक्त इंस्पेक्टर शेजवार के नेतृत्व में टीम ने सागोद रोड स्थित वन विभाग कार्यालय परिसर से वनपाल बीबीएल पुष्कर रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े- 12 ias के विभाग बदले: संजय दुबे को गृह तो रौशनकुमार को जनसंसपर्क
भनक लगते ही जेब से निकाल दिये रूपये
बताया जाता है कि मंगलवार को फरियादी को वन विभाग कार्यालय परिसर में वनपाल ने बुलाकर रिश्वत की रकम ली थी। फरियादी द्वारा 500-500 के नोट कुल 15 हजार रुपए वनपाल को वनविभाग परिसर में दिए और वनपाल ने रुपए अपनी जेब में रखे, लेकिन जैसे ही उसे नोटों पर रंग लगे होने की भनक लगी तो उसने वापस रुपए जेब से बाहर निकालकर एक तरफ रख दिए। लेकिन वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त इंस्पेक्टर दीपक शेजवार ने बताया वनपाल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े- लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…